Realme 12 Pro, 12 Pro Plus Launched: बजट रेंज में फीचर्स की भरमार

Realme 12 Pro, 12 Pro Plus Launched: Realme ने जिस तरह का वादा किया था, उसी तरह के जबरदस्त स्पेसिफिकेशन के साथ Realme 12 Pro and Realme 12 Pro Plus सोमवार को लॉन्च कर दिए। इनकी कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है, जो 33,999 रुपये तक जाती है। गौर करने वाली बात यह है कि हमने पहले आर्टिकल में जितनी कीमत बताई थी, यह फोन उसके आसपास की रेंज में ही लॉन्च हुआ है।। हालांकि, जितनी कीमत पर यह मिल रहे हैं, उतनी रेंज में दमदार Snapdragon SoC और पेरिस्कोप टेलीफोटो (Periscope Telephoto) कैमरा मिलना मुश्किल है। हमने अंत में दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन दे दिए हैं, ताकि आप उसे कंपेयर कर सकें।

ये भी पढ़ेंः Infinix Smart 8 Pro Launched: 16GB तक एक्सपेंड होगी RAM, एंट्री लेवल फोन की कीमत जान लें

कीमत, रैम व स्टोरेज

Realme 12 Pro का बेस मॉडल 8GB RAM व 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 25,999 रुपये रखी गई है। इसका 256GB मॉडल भी है, जिसकी कीमत 26,999 रुपये होगी। इसी तरह, Realme 12 Pro Plus में तीन वैरिएंट पेश किए गए हैं। बेस वैरिएंट 8GB RAM व 128GB स्टोरेज के साथ 29,999 रुपये का मिलेगा।

Realme 12 Pro Plus Features
Realme 12 Pro Plus, Image Credit: realme.com/in

मिड वैरिएंट 8GB RAM व 256GB स्टोरेज के साथ 31,999 रुपये और टॉप वैरिएंट 12GB RAM व 256GB स्टोरेज के साथ 33,999 रुपये का मिलेगा। इनमें जितनी रैम मिलेगी, उसकी दोगुनी तक डायनमिक रैम भी मिलेगी। इनकी बिक्री 6 फरवरी से Flipkart और कंपनी के ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स में शुरू होगी। इसके लॉन्च ऑफर में ICICI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट और 1000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा।

Realme 12 Pro सीरीज की खासियत

हम पहले भी इस फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में अपने रीडर्स को जानकारी दे चुके हैं और नीचे भी हमने लगभग सभी स्पेसिफिकेशंस दे दिए हैं। ऐसे में हम बस Realme 12 Pro सीरीज की खास चीजों पर ही फोकस करने वाले हैं। Realme 12 Pro और 12 Pro Plus मॉडल्स को देखें तो इनके डिस्प्ले, बैटरी, चार्जर, डिजाइन लगभग समान ही हैं।

Realme 12 Pro Plus Dimming
Realme 12 Pro Plus, Image Credit: realme.com/in

2160Hz PWM अल्ट्रा-हाई फ़्रीक्वेंसी डिमिंग

12 Pro में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा तो 12 Pro+ में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट मिलेगी। दोनों स्मार्टफोन्स में 6.7 इंच की FHD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। ध्यान देने वाली बात है कि इसमें रात में फोन की बेहतर दृश्यता के लिए 2160Hz PWM अल्ट्रा-हाई फ़्रीक्वेंसी डिमिंग दी गई है।

Vapor Chamber संग 3D VC कूलिंग सिस्टम

सीरीज के दोनों डिवाइस IP65 स्प्लैश रेसिस्टेंट रेटेड (Splash Resistant Rated) होंगे। फोन के बैक साइड पर वीगन लेदर फिनिश मिलेगा। ऐसे में कंपनी का कहना है कि फोन की अच्छे से पकड़ने के लिए इसमें “Ultra-Light Thin Form Factor” दिया होगा। Realme 12 Pro+ में गेमर्स को ध्यान में रखते हुए 3394mm² वेपर चैम्बर (Vapor Chamber) के साथ 3D VC कूलिंग सिस्टम दिया है, ताकि ज्यादा समय तक गेम खेलने पर भी डिवाइस हीट ना करे।

Realme 12 Pro Plus Battery, Vapor Chamber and Ollivier Savéo
Realme 12 Pro Series, Image Credit: realme.com/in

डिजाइन के लिए Ollivier Savéo से की गई पार्टनरशिप

कंपनी द्वारा फोन की डिजाइन सबसे स्पेशल बताई जा रही है। डिस्प्ले पर अल्ट्रा नैरो बेज़ेल्स मिलेंगे। डिजाइन विशेष तौर पर Rolex Smartwatch से प्रेरित है। बैक साइड पर सर्कुलर डिजाइन का ट्रिपल कैमरा यूनिट फ्लैशलाइट के साथ मिलेगा। सर्कुलर डिजाइन को गोल्डन डायल में रखा गया है। इसके डिजाइन के लिए लग्जरी वॉच डिजाइनर ओलिवियर सेवियो (Ollivier Savéo) के साथ पार्टनरशिप की गई है।

ये भी पढ़ेंः WhatsApp Chat Backup On Google Drive: डेटा सहेजने के लिए जेब पर पड़ेगा बोझ

Realme 12 Pro Plus Camera Quality
Realme 12 Pro Plus, Image Credit: realme.com/in

MasterShot Algorithm संग इमेज प्रोसेसिंग बढ़ाई गई

कंपनी का कहना है कि Qualcomm से कोलैब्रेशन की मदद से मास्टरशॉट एल्गोरिदम (MasterShot Algorithm) के साथ इमेज प्रोसेसिंग को बढ़ाया गया है। 12 Pro सीरीज रॉ डोमेंस को प्रोसेस करने वाली अपने सेगमेंट की पहली डिवाइस है, जो सिनेमैटिक पोट्रेट्स में स्पष्टता, डायनामिक रेंज और टॉप क्लियरिटी लेकर आती है। कंपनी का बैटरी और चार्जर को लेकर कहना है कि 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग की मदद से 5000mAh की बैटरी 19 मिनट में 50 और 48 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

Realme 12 Pro स्पेसिफिकेशंस

ProcessorSnapdragon 6 Gen 1
 CPU:4nm Process, Octa-core, Up to 2.2Ghz
 GPU:Adreno 710
Memory & StorageUp to 256GB Large Storage
 RAM:8GB/12GB
 ROM:128GB/256 GB
 Up to 16GB Dynamic RAM
Display120Hz Curved Vision Display
 Screen Size: 17.02cm(6.7inch)
 Resolution: 2412*1080(FHD+)
 Screen-to-body Ratio: 93%
 Refresh Rate: Up to 120Hz
 Touch Sampling Rate: Up to 240Hz
 Contrast Ratio: 5,000,000: 1
 Brightness Adjustment: 20,000 Level
 Colour Depth: 1.07 Billion Colours
 Colour Gamut: 100% DCI-P3
 Process Technology: COP Ultra
 Protection: 0.55mm Double-Reinforced Glass
Charging & Battery67W SUPERVOOC Charge
 5000mAh (typ) Massive Battery
 4880mAh (min) Battery Capacity
 Includes an 67W Charging Adapter
 USB Type-C Port
Camera32MP Telephoto Portrait Cameraa
 Sony IMX709 sensor
 Resolution: 3264×2448
 Equivalent Focal Length: 47mm
 Aperture: f/2.0
 Lens: 6P
 Sensor: 1/2”
 Support OIS
 Sony IMX882 OIS Camera
 Resolution 4096×3072
 Equivalent Focal Length:26mm
 Aperture:f/1.8
 Lens:5P
 8MP Ultra-Wide Camera
 Equivalent Focal Length:16mm
 Aperture:f/2.2
 Lens:5P
Selfie Camera16MP Sony
 Aperture:f/2.4
 Lens:5P
Celluar & Wireless5G+5G Dual Mode
WirelessSupport 2.4/5GHz Wi-Fi
 Support Bluetooth 5.2
AudioSupports Dolby Atmos
 Dual-mic Noise Cancellation
 Hi-Res Audio Certification
SensorsGeomagnetic sensor, proximity sensor, light sensor, acceleration sensor, gyroscope, in-display fingerprint sensor
Systemrealme UI 5.0
 Based on Android 14
Realme.com/in से लिया गया डाटा

Realme 12 Pro Plus Specifications

ProcessorSnapdragon® 7s Gen 2
CPU:4nm Process, Octa-core, Up to 2.4Ghz
GPU:Adreno 710
Memory & StorageUp to 256GB Large Storage
RAM:8GB/12GB
ROM:128GB/256 GB
Up to 24GB Dynamic RAM
Display120Hz Curved Vision Display
Screen Size: 17.02cm(6.7inch)
Resolution: 2412*1080(FHD+)
Refresh Rate: Up to 120Hz
Touch Sampling Rate: Up to 240Hz
Contrast Ratio: 5,000,000: 1
Colour Gamut: 100% DCI-P3
Protection: 0.55mm Double-Reinforced Glass
Charging & Battery67W SUPERVOOC Charge
5000mAh (typ) Massive Battery
4880mAh (min) Battery Capacity
Includes an 67W Charging Adapter
USB Type-C Port
Camera64MP Periscope Portrait Camera
OmniVision OV64B sensor
Resolution: 4624×3472
Aperture: f/2.8
Lens: 4P
Sensor: 1/2”
Support OIS
50MP Sony IMX890 OIS Camera
Resolution 4096×3072
Equivalent Focal Length:24mm
Aperture:f/1.8
8MP Ultra-Wide Camera
Equivalent Focal Length:16mm
Aperture:f/2.2
Lens:5P
Selfie Camera32MP Sony
Aperture:f/2.4
Lens:5P
Celluar & Wireless5G + 5G Dual Mode
WirelessSupport 2.4/5GHz Wi-Fi
Support Bluetooth 5.2
AudioSuper Linear Dual Speakers
Supports Dolby Atmos
Dual-mic Noise Cancellation
Hi-Res Audio Certification
SensorsGeomagnetic sensor, proximity sensor, light sensor, acceleration sensor, gyroscope, in-display fingerprint sensor
Systemrealme UI 5.0
Based on Android 14
Realme.com/in से लिया गया डाटा

Frequently Asked Questions

Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ कीमत कितनी है?

Realme 12 Pro की 8GB+128GB वैरिएंट 25,999 और 8GB+256GB वैरिएंट 26,999 रुपये का मिलेगा। इसी तरह, Realme 12 Pro Plus का 8GB+128GB 29,999 रुपये, 8GB+256GB 31,999 रुपये और 12GB+256GB 33,999 रुपये का मिलेगा।

Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ में कौन से प्रोसेसर मिलेंगे?

Realme 12 Pro में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा तो 12 Pro Plus में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट मिलेगी।

Leave a Comment