realme P2 Pro 5G में मेमोरी की नो टेंशन क्योंकि आधा TB स्टोरेज और 24GB रैम मिलेगी, दाम आपके बजट में

realme P2 Pro 5G Launched: स्टोरेज और रैम के मामले में Apple और Samsung की फ्लैगशिप डिवाइस का मुंह देखने वाले बजट फोन के खरीदारों को भी अब इनकी बराबरी करने का मौका मिलेगा। दरअसल, आधा TB इंटरनल स्टोरेज (512GB) और 24GB RAM के साथ भारत में realme P2 Pro 5G शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को लॉन्च हो गया। इसमें यूजर को Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर, 80W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बड़ी बैटरी भी मिलेगी। इसकी कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी गई है। बता दें कि realme ने तीन दिन पहले ही अपना धांसू गेमिंग फोन realme NARZO 70 Turbo 5G लॉन्च किया था।

ये भी पढ़ेंः चुपके से आया बड़ी स्क्रीन, बड़ी बैटरी वाला Samsung Galaxy M05 पर कम दाम सुनकर मच गया शोर

3 वैरिएंट और 2 कलर ऑप्शन

realme ने अपने बजट फोन को तीन वैरिएंट 8GB+128GB, 12+256GB व 12+512GB और 2 कलर ऑप्शन पैरट ग्रीन व ईगल ग्रे के साथ पेश पेश किया है। 17 सितंबर 2024 से Flipkart पर शाम छह बजे से इस डिवाइस की बिक्री शुरू होगी। इसके अतिरिक्त, फोन आधिकारिक वेबसाइट व रिटेल स्टोर्स पर इसी दिन से खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

कीमत

इस डिवाइस को लॉन्च ऑफर के तहत खरीदने पर कंपनी 2,000 रुपये का इंस्टेंट कूपन डिस्काउंट दे रही है। इसके अतिरिक्त, 12GB+256GB और 12GB+512GB वैरिएंट पर एक हजार रुपये का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। यूजर तीन महीने की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी पा सकते हैं।

  • realme P2 Pro 5G 8GB+128GB: 21,999 रुपये
  • realme P2 Pro 5G (12/256GB): 24,999 रुपये
  • realme P2 Pro 5G (12/512GB): 27,999 रुपये

realme P2 Pro 5G स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

realme P2 Pro 5G में 6.7 इंच (17.02cm) की FHD+ (2412×1080 रिजॉल्यूशन) 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक होगा। 93 प्रतिशत स्क्रीन रेशियो के साथ इसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 2000Hz तक इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। अल्ट्रा नैरो बेजल्स वाले स्मार्टफोन में 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है। स्क्रीन की सेफ्टी के लिए Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन दिया गया है।

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

हैंडसेट में 4nm octa-core Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिल रहा है, जिसे बेहतर ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 GPU से पेयर्ड किया गया है। यह बाकी realme स्मार्टफोन की तरह ही Android 14 बेस्ड realme UI 5 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर ही रन करेगा।

बैटरी, रैम और स्टोरेज

realme P2 Pro 5G में यूजर को 80W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस में 12GB तक LPDDR4x RAM और 512GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में 12GB तक Dynamic RAM का भी सपोर्ट मिलेगा, जिसके बाद आप कुल 24GB तक की RAM के साथ फोन को स्मूदली चला सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Vivo T3 Ultra की रफ्तार को MediaTek Dimensity 9200+ SoC ने लगाए चार चांद, कीमत 28,999 से शुरू

कैमरा और अन्य फीचर्स

realme P1 Pro के सक्सेसर के कैमरे की बात करें तो रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony LYT-600 सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा। फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का शूटर है। AI के जमाने में बाकी स्मार्टफोन्स की तरह ही इसमें भी AI अल्ट्रा क्लैरिटी, AI स्मार्ट रिमूवल, AI ग्रुप फोटो एनहांस और AI ऑडियो ज़ूम जैसे कई फीचर मिलेंगे।

यह हैंडसेट धूल और पानी की छीटों से बचाव के लिए IP65 रेटिंग के साथ आता है। साथ ही इसमें शॉक-एब्जॉर्बिंग Armorshell (आर्मरशेल) प्रोटेक्शन भी दिया गया है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और कनेक्टिविटी ऑप्शंस में डुअल SIM 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2 और USB टाइप-C पोर्ट के साथ आता है। गेमर्स के लिए इसमें GT Mode भी मिल रहा है। फोन इस्तेमाल करते समय हीट ना हो इसके लिए 4500mm² VC कूलिंग एरिया को नौ लेयर्स का एडवांस कूलिंग स्ट्रक्चर दिया गया है।

Frequently Asked Questions

realme P2 Pro 5G की सेल कब से शुरू होगी?

realme P2 Pro 5G की सेल 17 सितंबर से Flipkart पर शाम 6 बजे से शुरू होगी। इसके अलावा, यह डिवाइस आधिकारिक वेबसाइट व रिटेल स्टोर्स पर भी इसी दिन से खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Leave a Comment