Redmi Buds 5 Launch 12 February: शियोमी (Xiaomi) के सब ब्रांड रेडमी (Redmi) ने सोमवार (12 फरवरी) को अपने ट्रूली वायरलेस स्टोरियो (TWS) रेडमी बड्स 5 (Redmi Buds 5) लॉन्च कर दिए। इसे रेडमी नोट 13 5जी (Redmi Note 13 5G) सीरीज लॉन्च करने के एक महीने बाद पेश किया गया है। ऐसे में इस सीरीज के स्मार्टफोन या शियोमी और रेडमी पैड (Redmi Pad) के साथ खरीदने पर यह आकर्षक कीमत पर मिलेगा। कंपनी ने इसे सुपरबड्स (SuperBuds) नाम दिया है क्योंकि इसे लगाने के बाद 99 प्रतिशत तक बाहर का शोर गुम हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Vivo V30 भारत सहित 30 देशों में होगा रिलीज, जानें कीमत
Redmi ने लॉन्चिंग के दौरान जानकारी दी कि नए Redmi Buds 5 को 20 फरवरी से खरीदा जा सकेगा। इसमें यूजर को 46db एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट और 12.4mm के ड्राइवर्स मिलेंगे। स्पेसिफिकेशन के लिहाज से कंपनी ने इसकी कीमत भी वाजिब रखी है। यह 2,999 रुपये में 20 फरवरी से Mi.com, Amazon.in, Flipkart, Mi Homes और Xiaomi रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध हो जाएगा। साथ ही कंपनी ने सीमित अवधि के ऑफर भी घोषित किए हैं, जिसमें नोट 13 सीरीज, शियोमी या रेडमी पैड लेने पर यह 2,499 रुपये में यह मिलेगा।
Redmi Buds 5 की चीन और ग्लोबल मार्केट में कीमत
रिपोर्ट के अनुसार, चीन में यह CNY 199 (करीब 2300 रुपये) में मिल रहा है। ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 46 डॉलर (4000 रुपये) के करीब है। ऐसे में भारत में हमने पहले ही इसके करीब 3000 से 4000 रुपये के बीच होने का अनुमान लगाया था, जो करीब-करीब सही भी निकला क्योंकि यह ऐसी रेंज है, जिस पर इसकी ज्यादा बिक्री संभव है। भारत में यह तीन रंग के विकल्प फ्यूजन पर्पल (Fusion Purple), फ्यूज़न ब्लैक (Fusion Black) और फ्यूज़न व्हाइट (Fusion White) में पेश किया गया है।

डिजाइन और साउंड क्वालिटी
Times Of India की रिपोर्ट के अनुसार, Redmi Buds 5 का डिजाइन काफी कुछ Redmi Buds 4 जैसा ही है, लेकिन इस बार केस में कुछ परिवर्तन किया गया है, जिसकी वजह से पूरा डिजाइन अलग हो गया है। साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसमें एक 1.6mm डायनमिक कॉइल, एक मजबूत नियोडिमियम मैग्नेट, एक Autonomous Acoustic Rear Cavity, टाइटेनियम प्लेटेड पॉलिमर के साथ 12.4mm डायनमिक कॉइल के फीचर मिलेंगे, जिससे साउंड क्वालिटी बैलेंस्ड और बेहतर हो जाएगी।

ANC और कॉल गुणवत्ता
यह TWS बैकग्राउंड शोर को कम करने के लिए 46db तक हाइब्रिड ANC को सपोर्ट करेगा। इसमें तीन नॉइस रिडक्शन लेवल, तीन ट्रांसपेरेंसी मोड, एक वाइड 2kHz रेंज और डुअल माइक्रोफोन नॉइस रिडक्शन मिलेगा। यह TWS हवा की स्थिति में अच्छी कॉलिंग सुविधा देता है। इसके लिए Xiaomi के डुअल चैनल AI एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें Treble, Bass, Vocals को इनहेंस करने का फीचर है।

ये भी पढ़ेंः Lava Yuva 3 में मिलेगा iPhone 15 Pro जैसा लुक, कीमत 6,799 रुपये
बैटरी लाइफ
केस के साथ ईयरबड्स 38 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा, जो हमारी भविष्यवाणी से बिल्कुल सटीक बैठा है। सिर्फ ईयरबड्स ही 10 घंटे का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। यह Type-C चार्जर के सपोर्ट के साथ आएगा, जो महज 5 मिनट चार्ज करने पर 2 घंटे तक चल सकता है। ANC के साथ TWS 8 घंटे और पूरी तरह से 30 घंटे का प्लेबैक टाइम दे सकता है।
Frequently Asked Question
Redmi Buds 5 को किस वेबसाइट से खरीद सकते हैं?
यह TWS को 20 फरवरी से Mi.com, Amazon.in, Flipkart, Mi Homes और Xiaomi रिटेल पार्टनर्स के यहां से खरीद सकते हैं।
Redmi Buds 5 की कीमत क्या होगी?
इसकी कीमत कंपनी ने 2999 रुपये निर्धारित की है। हालांकि, शुरुआत में इसमें विशेष ऑफर भी दिए जा रहे हैं। Redmi Note 13 सीरीज, Xiaomi या Redmi Pad लेने पर यह 2,499 रुपये की आकर्षक कीमत पर मिलने वाला है।

मुझे खबरों की दुनिया पसंद है और मैं कई साल से मीडिया जगत से जुड़ी हुई हूं। मैंने स्वराज्य में हिंदी कॉन्टेेंट राइटर के तौर पर कई साल काम किया है। इसके अतिरिक्त और भी कई बड़ी वेबसाइट्स से जुड़ी रही हूं। मुझे स्पोर्ट्स, टेक्नोलॉजी और वीडियो गेम्स में इंट्रेस्ट है।