ReMarkable 2 Launch India: कागज पर लिखने-पढ़ने का मजा ही अलग होता है। स्टूडेंट, नौकरी या बिजनेस करने वाले व्यक्ति को लगता है कि लिखने के बाद चीजें अच्छी तरह से उसके जेहन में उतर गई हैं। हालांकि, हाइटेक होते जमाने में कागज-पेन का मूल्य वक्त के साथ कम होता जा रहा है। हर कोई मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप की तरफ स्विच कर रहा है।
हालांकि, कागज-पेन वाले वक्त को साथ लेकर चलने के लिए भारत में ReMarkable 2 आ गया है। यह एक ई-इंक टैबलेट (e-ink tablet) है, जो नोटबुक की तरह काम करता है, लेकिन डिजिटल है। यह यूजर को कागज पर लिखने जैसा अहसास करवाएगा, जो हमको किसी नोटबुक की तरह लगेगा। आइए लेते हैं इस अद्भुत गैजेट की टॉप टु बॉटम सारी जानकारी।
ये भी पढ़ेंः beatXP Eva Smartwatch से खूबसूरत दिखने के साथ स्मार्ट भी होंगी महिलाएं
ReMarkable 2 के Specification

Gadgets360 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अनोखे टैबलेट में E-Ink Carta तकनीक का इस्तेमाल करके 10.3 इंच की मोनोक्राम डिजिटल पेपर डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1,872×1,404 पिक्सल है, जो मल्टी-पॉइंट कैपेसिटिव टच से लैस है। टैबलेट 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअल-कोर ARM चिपसेट के साथ 1GB LPDDR3 SDRAM और 8GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर्ड होकर आता है। Linux-based OS पर ReMarkable 2 रन करता है। इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन में यूजर को Wi-Fi, USB Type-C मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि MacOS, Windows 10, iOS, Android के लिए मिलने वाली रीमार्केबल एप्लिकेशन से इनके और टैबलेट के बीच नोट्स व फाइलें सिंक की जा सकती हैं।
ReMarkable 2 की बैटरी और लैंग्वेज सपोर्ट

इस विशेष टैबलेट में 3,000mAh की बैटरी मिलती है, जो इसे लंबे वक्त तक इस्तेमाल करने के उपयोग बनाती है। कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर, टैबलेट दो हफ्ते तक चल सकता है। यह PDF और ePUB डॉक्यूमेंट्स को सपोर्ट करता है, जबकि इसकी मुख्य लैंग्वेज इंग्लिश है। इसका की-बोर्ड 17 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसके अतिरिक्त, हैंडराइटिंग कनवर्जेशन फीचर सिर्फ लैटिन लिपि वाली 33 भाषाओं को ही सपोर्ट करता है।
ReMarkable 2 की Stylus और अन्य चीजें

टैबलेट के साथ मिलने वाले Marker Plus stylus को किसी चार्जिंग की आवश्यकता नहीं होती है। ना ही किसी सेटअप या पेयर करने की जरूरत पड़ती है। जरूरत पड़ने पर इसे अलग से खरीदा जा सकता है। ReMarkable 2 लेफ्ट हैंड मोड को भी सपोर्ट करता है, जिसकी वजह से यह बाएं हाथ से काम करने वाले लोगों के लिए भी बेहद सुविधाजनक बन जाता है।
ये भी पढ़ेंः iQOO Neo 9 Pro Launch 22 February: 16GB RAM और Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट नहीं करेंगे गेमर्स को हैंग
ReMarkable 2 की कीमत और उपलब्धता

भारत में ReMarkable 2 की टैबलेट और Marker Plus stylus के साथ कीमत 43,999 रुपये है। इस पर कंपनी एक साल का फ्री Connect ट्रायल भी दे रही है। इस Connect सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर को सिंक के साथ अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज, तीन साल तक का अतिरिक्त डिवाइस प्रोटक्शन और कई एक्सक्लूसिव ऑफर्स दिए जाते हैं। यह सब्सक्रिप्शन यूजर को ReMarkable मोबाइल और डेस्कटॉप एप्लिकेशन के इस्तेमाल की मंजूरी देता है। यह टैबलेट 1000 रुपये की कीमत पर प्री-बुकिंग के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon.in पर मौजूद है। इसकी बिक्री 19 जनवरी से शुरू होगी।
Frequently Asked Questions
ReMarkable 2 में डिस्प्ले कितनी बड़ी मिलेगी?
ReMarkable 2 में E-Ink Carta तकनीक का इस्तेमाल करके 10.3 इंच का मोनोक्राम डिजिटल पेपर डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1,872×1,404 पिक्सल है, जो मल्टी-पॉाइंट कैपेसिटिव टच से लैस है।
ReMarkable 2 में बैटरी कितनी बड़ी मिलेगी और कितने दिन चलेगी?
ReMarkable 2 में 3,000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी के अनुसार, एक बार चार्ज करने पर यह खास टैबलेट दो हफ्ते तक चल सकता है।
ReMarkable 2 को भारत में कैसे खरीदा जा सकता है?
ReMarkable 2 भारत में 19 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसकी बिक्री Amazon.in पर चालू होगी। हालांकि, अभी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।

मुझे मोबाइल, ऑटोमोबाइल और गेमिंग में इंट्रेस्ट है। मैं पिछले चार साल से कॉन्टेंट राइटिंग की फील्ड में हूं। G4Gadget के माध्यम से मुझे तकनीक की दुनिया से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। मैंने नेशनल और इंटरनेशनल खबरों पर भी काम किया है, जहां चुनाव से लेकर वर्ल्ड कप तक के मैच कवर किए हैं।