Revolt RV400 BRZ Launched And Price: 125CC वाला मजा मिलेगा इसमें, एक चार्ज पर दौड़ेगी 150 किमी

Revolt RV400 BRZ Launch And Price: वक्त के साथ-साथ भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की डिमांड बढ़ती जा रही है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने अब लोगों को EV पर स्विच करने को मजबूर कर दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए Revolt ने भारत में नई RV400 BRZ EV Bike लॉन्च की है। इसे मिडिल क्लास ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है इसलिए कीमत भी किफायती रखी गई है। कहा जा रहा है कि इसे 125CC के इंजन के विकल्प के तौर पर पेश किया गया है, ताकि लोग पेट्रोल की बजाए EV-Bike पर स्विच कर सकें।

ये भी पढ़ेंः BMW की कारें जल्द बोलेंगी और अपने आप पार्क भी होंगी, CES 2024 में की गईं शोकेस

कलर ऑप्शन और कीमत

zigwheels की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने यह E-Bike पांच कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च की है, जिसमें लूनर ग्रीन, पैसिफिक ब्लू, डार्क सिल्वर, रिबेल रेड और कॉस्मिक ब्लैक आते हैं। इन सभी की कीमत समान है। Revolt RV400 BRZ की शुरुआती कीमत 1,37,950 (एक्स-शोरूम) लाख रुपये है। कहा जा रहा है कि इसकी इसी सीधी टक्कर Ola, Ather Energy, Bajaj Chetak, TVS iQube से होने वाली है।

Revolt RV400 BRZ
Image: revoltmotors.com

देखने में बेहद स्टाइलिश लगने वाली EV-Bike को लेकर कंपनी का कहना है,

ये उन लोगों की जरूरतों को पूरा करेगी, जो किफायती दाम पर इलेक्ट्रिक बाइक का मजा लेना चाहते हैं। इसका डिजाइन रेसिंग बाइक की तरह आकर्षक रखा गया है, ताकि पहली नजर में बाइकर्स के दिलों में यह उतर जाए।

बैटरी

इस E-Bike में एक 72V, 3.24kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। इसमें इको मोड में 150 किलोमीटर, नॉर्मल मोड में 100 किलोमीटर और स्पोर्ट्स मोड में 80 किलोमीटर की रेंज मिलती है। कंपनी का दावा है कि EV-Bike को तीन घंटे में 0 से 75 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज होने में यह 4.5 घंटे का समय लेती है।

Revolt RV400 BRZ
Image: revoltmotors.com

ब्रेक और डिस्प्ले

Revolt RV400 BRZ में एक डिजिटल डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें बाइक चलाने वाले स्पीडोमीटर, बैटरी लेवल इंडिकेटर, तीन राइडिंग मोड और टेंपरेचर देख सकते हैं। बाइक में साइड स्टैंड सेंसर भी दिया गया है, जिसे अमूमन कई बार बाइकर्स गाड़ी चलाते वक्त हटाना भूल जाते हैं। ऐसे में उन्हें इस परेशानी से भी मुक्ति मिल जाएगी।

गाड़ी के ब्रेकिंग सिस्टम को कॉम्बिनेशन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) की मदद से व्यवस्थित किया गया है। दोनों सिरों पर 240mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। ई-मोटरसाइकिल में रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जिस वजह से इसकी रेंज बढ़ जाती है। हालांकि, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के फीचर से यह ई-बाइक अछूती है।

ये भी पढ़ेंः Ather 450 Apex Launch and Price: डिजाइन देखकर पुराना मॉडल ना समझें, एडवांस फीचर्स कूट-कूट के भरे हैं

Revolt RV400 BRZ
Image: revoltmotors.com

75,000 किमी या 5 साल की वॉरंटी

इस बाइक में फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक, चारों और LED लाइटिंग दी गई है। EV-Bike में 90-सेक्शन का फ्रंट टायर और 120-सेक्शन का रियर टायर है। RV400 की सीट की ऊंचाई 814mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 215mm और वजन 108 किलोग्राम है। इस बाइक पर कंपनी 75,000 किलोमीटर या 5 साल की वॉरंटी प्रदान कर रही है।

Revolt RV400 BRZ
Image: revoltmotors.com

खुद सेट कर सकते हैं बाइक की आवाज

बाइक चलाने वाले Revolt RV400 BRZ की आवाज भी खुद तय कर सकते हैं। दरअसल, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इंजन का शोर नहीं होता है। ऐसे में इस मोटरसाइकिल की आवाज के लिए कंपनी ने चार विकल्प प्रदान किए हैं। इन आवाजों को कंपनी के MyRevolt एप्लिकेशन से चुना जा सकता है।

Revolt RV400 BRZ Specification

Brakes(CBS)TyresFront Fork
Front Disc(240mm)/Rear Disc(240mm)Front – 90/80-17 /Rear – 120/80-17Upside Down Forks
Rear SuspensionBattery TypeVoltage/Wattage
Lithium IonMonoshock (Adjustable)72V, 3.24KWh
Charging TimeMotorWeight
0-75% in 3 Hours And 0-100% in 4.5 Hours3KW (Mid Drive)108Kg
Wheel BaseSeat Height (Rider)Carrying Capacity
1350mm814mm2 Persons/Maximum 150Kg
LightingGround ClearanceRange
LED Head Lamp(Projection for High beam), Tail Lamps And Indicators 215 mm150kms (Eco Mode), 100kms (Normal Mode), 80kms (Sports Mode)
Product WarrantyBattery WarrantyCharger Warranty
5 years or 75,000 Kilometres, whichever occurs first.5 years or 75,000 Kilometres, whichever occurs first.2 years only, from the date of purchase.
ये सारे आंकड़े Revolt की वेबसाइट से लिए गए हैं।

Frequently Ask Questions

Revolt RV400 BRZ की कीमत कितनी है?

Revolt की RV400 BRZ की शुरुआती एक्स-शो रूम कीमत 1,37,950 रुपये है।

Revolt RV400 BRZ एक चार्ज पर कितने किमी चलती है?

कंपनी का दावा है कि Revolt की RV400 BRZ मोटरसाइकिल एक बार फुल चार्ज करने पर 150 किमी चल सकती है। हालांकि, यह इको मोड पर है। नॉर्मल पर 100 किमी और स्पोर्ट्स मोड पर 80 किमी चल सकती है।

Leave a Comment