Samsung Ballie AI Robot: एक क्यूट सा AI रोबोट अगर आपके घर की निगरानी करे। आपके साथ घर में इधर-उधर मंडराए और घर के सारे स्मार्ट गैजेट्स को कंट्रोल कर सके तो क्या आप उसे रखना चाहेंगे। यही नहीं, उसके अंदर प्रोजेक्टर और कैमरा दिया गया है। रोबोट प्रोजेक्टर से दीवार पर Youtube वीडियो या कुछ भी इंटरनेट पर मौजूद चीज चला सकता है। साथ ही जब आप घर में नहीं होंगे तो रोबोट में लगे कैमरे की मदद से आप घर की निगरानी भी कर सकते हैं कि वहां क्या हो रहा है। है ना कमाल की चीज। इसे Samsung ने बनाया है और इसका नाम बैली (Ballie) है।
ये भी पढ़ेंः Motorola G34 5G Launch And Price: डिजाइन और फीचर्स ऐसे कि तुरंत खरीदने का मन कर जाए

Samsung Ballie नजर आता फुटबॉल जैसा
लॉस वेगास में चल रहे CES 2024 के दौरान Samsung Ballie पेश किया गया है। Washingtonpost की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक फुटबॉल के आकार का रोबोट है, जिसमें ऑन-ट्रेंड AI अपग्रेड्स दिए गए हैं। Samsung Ballie में एक बैटरी लगी है, जिससे यह दो से तीन घंटे तक नॉनस्टॉप चल सकता है। इसमें एक Lidar Sensor है, जिसकी मदद से Ballie कमरे में सामने पड़ने वाले हर्डल्स को चलते वक्त पहचान लेता है। AI रोबोट में दो लेंस के साथ एक 1080p प्रोजेक्टर भी मिलेगा। इसकी मदद से वह फिल्में और वीडियो कॉल प्रोजेक्ट करेगा। साथ ही पीसी मॉनिटर के रूप में भी काम करेगा।

Samsung Ballie को वॉयस कमांड या टेक्स्ट मैसेज से करते कंट्रोल
Ballie को कंट्रोल करने के लिए टेक्सट मेसेज किया जा सकता है या फिर वॉयस कमांड के माध्यम से ऑपरेट किया जा सकता है। उसके बाद यह आपके द्वारा बताए गए निर्देशों को पूरा करने से पहले Chatbot की मदद से आपको जवाब भी देगा। यह आपके द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, तय समय पर लाइट्स ऑन कर सकता है। यही नहीं, AC और पुराने जमाने के गैर-स्मार्ट टीवी को भी नियंत्रित कर सकता है क्योंकि इसमें बिल्ट-इन इंफ्रारेड ट्रांसमीटर लगा है। Ballie एक फ्लोर प्लान भी बना सकता है और यह पहचान सकता है कि घर के किस कोने में स्मार्ट डिवाइस लगे हैं।
ये भी पढ़ेंः Amazfit Helio Ring पसीने की बूंदों से पता लगाएगी कि आप कितने तनाव में हैं

Samsung Ballie अपने आसपास की चीजों का लगा सकता पता
अब कंपनी का कहना है कि वह Samsung Ballie द्वारा घर के पौधों को पानी देने और बुजुर्गों के लिए रिमोट मेडिकल सर्विस को एक्सेस करने जैसी चीजों पर भी काम कर रहा है। यह रोबोट अपने फ्रंट व रियर कैमरे की मदद से से आसपास की चीजों का पता लगा सकता है और उसके बारे में जानकारी दे सकता है। Samsung ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि इमेजेस को प्रोजेक्ट करने और दीवारों पर वीडियो को स्ट्रीम करने के लिए Ballie का बेझिझक इस्तेमाल किया जा सकता है। यह अपने आप वीडियो के लिए फ्रेम सेट कर सकता है।
Samsung Ballie लॉन्च डेट नहीं की जाहिर
कंपनी ने CES 2024 के दौरान Samsung Ballie पेश तो कर दिया है, लेकिन कब तक इसे मार्केट में पहुंचाया जाएगा और इसकी कीमत क्या होगी, इसकी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है। सूत्रों का कहना है कि कंपनी 2024 के अंत या 2025 तक इसे बाजार में उतार सकती है।
Frequently Ask Questions
Samsung Ballie AI Robot क्या-क्या करने में सक्षम है?
Samsung Ballie एक चलता-फिरता AI Robot है। इसमें 1080p प्रोजेक्टर लगा है। यह फिल्में और वीडियो कॉल प्रोजेक्ट करेगा। साथ ही पीसी मॉनिटर के रूप में भी काम करेगा। साथ ही घर निगरानी के अलावा होम एप्लायंस भी कंट्रोल करेगा।
Samsung Ballie AI Robot को कैसे कंट्रोल किया जा सकता है?
Samsung Ballie AI Robot को टेक्सट मेसेज या फिर वॉयस कमांड के माध्यम से ऑपरेट किया जा सकता है।
