लॉस वेगास में चल रहे CES 2024 में तकनीक के दीवानों के लिए चीजों की भरमार है। खासकर मोबाइल, वियरेबल स्मार्टवॉच और AI Assistant के लिहाज से। हम आज यहां उन मोबाइल गैजेट्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो हमारी कल्पनाओं से आगे निकल चुके हैं। इनमें Samsung के फ्लिप लाइनअप का फ्लेक्स-इन व आउट स्मार्टफोन, Asus ROG Phone 8, रिमोट कंट्रोल वाला WearOS और Rabbit R1 AI डिवाइस हैं।
ये भी पढ़ेंः Samsung Ballie AI Robot चलता-फिरता प्रोजेक्टर, घर की निगरानी संग करता स्मार्ट डिवाइस भी कंट्रोल
Samsung Flex In and Out Flip स्मार्टफोन
CNET की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung अपने फ्लिप फोन में बेहतरीन बदलाव लेकर आया है, जिस पर अभी तक किसी और ने ध्यान नहीं दिया है। कंपनी का नया Flex In and Out Flip कॉन्सेप्ट वाला स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 5 की तरह ही नजर आता है, लेकिन इसे आप दोनों डायरेक्शन में फोल्ड कर सकते हैं। डिस्प्ले को बाहरी हिस्से में बदलने के लिए इसे फोल्ड करके खोला जा सकता और फोल्ड करके बंद किया जा सकता है। इसे आउटर डिस्प्ले की ओर भी मोड़ा जा सकता है।
कवर डिस्प्ले की बजाए 360 डिग्री फोल्डिंग डिस्प्ले डिवाइस को फोल्ड करने पर भी स्क्रीन पर कॉन्टेंट और उसे इस्तेमाल करने की सभी तरह की परमिशन देता है। यह कवर स्क्रीन की जरूरत को रिप्लेस कर सकता है। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि यह फ्लैक्सिबल डिस्प्ले आने वाले वक्त में Galaxy Flip लाइनअप में अपनी जगह बना सकता है।
Asus ROG Phone 8
Asus ROG लाइनअप को खासतौर पर गेमर्स के लिए ही तैयार किया गया है। इसकी सीरीज गेमर्स के बीच बहुत लोकप्रिय है। ऐसे में कंपनी Asus ROG Phone 8 में ढेर सारी खासियतों को साथ लेकर आई है। इसमें 6.78 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जो 165Hz के अल्ट्राफास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। डिवाइस को लेटेस्ट और शक्तिशाली Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 से प्रोसेसर पावर मिलेगी। ये उन गेमर्स के लिए सबसे बढ़िया गेमिंग फोन होगा, जो मोबाइल को मिनी कंसोल के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसमें 24GB RAM और 1TB इंटरनल तक स्टोरेज मिलेगी।

लंबे समय तक नॉनस्टॉप गेमिंग के लिए फोन में 5,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो 65-watt फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यानी फोन की बैटरी खत्म हो तो कुछ ही देर में फटाफट चार्ज भी हो जाएगी। गेमिंग फोन की वजह से इसके हॉरिजेंटल काम करने को लेकर जोर दिया गया है। इसमें शोल्डर बटन जैसे सेंसर भी शामिल किए गए हैं। सिमेंटिक सर्च और नॉइस कैंसलिंग जैसे कुछ AI फीचर्स भी हैं। Asus ROG Phone 8 की कीमत 1,100 डॉलर (करीब 91,200 रुपये) से शुरू होती है। इसके 2024 की पहली तिमाही में अमेरिका और उसके बाद बाकी देशों में रिलीज होने की उम्मीद है।
WearOS के लिए Doublepoint Remote Control कॉन्सेप्ट

आप कलाई घुमाकर घर की लाइटों की रोशनियां धीमी या बंद कर सकते हैं, अपनी उंगलियों के कुछ टैप से Neflix या Amazon Prime में पसंदीदा फिल्में या शोज ढूंढ़ सकते हैं। दरअसल, यह कमाल स्टार्टअप कंपनी Finnish ने अपने Doublepoint के नए सॉफ्टवेयर से किया है, जिसमें यह Bluetooth कनेक्शन के माध्यम से Android Watch को किसी भी डिवाइस के रिमोट कंट्रोल में तब्दील कर सकता है। हालांकि, यह सिर्फ एक सॉफ्टवेयर है, जिसके काम करने के तरीके को डेवलपर्स और ऐप-निर्माता तय कर सकते हैं कि यह हाथ घुमाने पर काम करेगा या उगलियों के टैप पर।
Rabbit R1 AI डिवाइस

जल्द ही स्मार्टफोन की जरूरत को कम करने वाले AI डिवाइस बाजार में आने वाले हैं। Rabbit R1 AI डिवाइस इसका ही एक नमूना है। यह स्मार्टफोन से बेहतर आपका पर्सनल असिस्टेंट बनेगा। Rabbit R1 AI डिवाइस मूलतः Alexa या Google Assistant जैसा ही है। Rabbit OS आपके म्यूजिक को कंट्रोल कर सकता है, कार खरीद सकता है, ग्रोसरी का सामान ऑर्डर कर सकता है, मैसेज भेज सकता है और बहुत कुछ कर सकता है। इसमें बस आप जो चाहते हैं, वह मांगें और डिवाइस को अपना काम पूरा करने दें। R1 का ऑन-स्क्रीन इंटरफेस म्यूजिक, ट्रांसपोर्टेशन, वीडियो चैट के लिए कैटिगरी बेस्ड कार्ड्स की एक सीरीज होगा।
Lyu का कहना है कि स्क्रीन मौजूद है, ताकि आप मॉडल के आउटपुट को खुद देख सकें। इसकी कीमत 199 डॉलर (करीब 16500 रुपये) हो सकती है, जो मार्च के अंत तक बाजार में दस्तक दे सकता है। यह 2.88-इंच टचस्क्रीन वाली डिवाइस है, जो फोटो-वीडियो लेने के लिए एक घूमने वाले कैमरा और एक स्क्रॉल व्हील/बटन के साथ छोटा सा गैजेट है। इसे कहीं भी ले जा सकते। एक बटन दबाकर इसमें मौजूद असिस्टेंट से बात कर सकते हैं। डिवाइस में 2.3GHz MediaTek processor, 4GB RAM और 128GB स्टोरेज है। इसे Teenage Engineering की मदद से डिज़ाइन किया गया है। इसकी बैटरी पूरे दिन चलती है।
Frequently Asked Question
Rabbit R1 AI डिवाइस की कीमत क्या होगी?
Rabbit R1 AI डिवाइस की कीमत 1100 डॉलर होगी, जिसकी कीमत भारतीय रुपये के अनुसार करीब 91,200 रुपये आएगी।
Samsung का कौन सा स्मार्टफोन CES 2024 में शोकेस हुआ?
Samsung ने CES 2024 में Flex In and Out Flip कॉन्सेप्ट वाला स्मार्टफोन पेश किया, जो 360 डिग्री मूव कर सकता है।
