डरावनी दुनिया में ले जाने के लिए Silent Hill 2 Remake रिलीज, मजबूत दिल वाले ही खेलें

Silent Hill 2 Remake Release Worldwide: एक ऐसा भुताहा शहर, जहां कोहरे और डरावनी आवाजों का मिलन होता है। जहां अजीब-अजीब से शैतान अचानक से कभी भी सामने आ जाते हैं, जिनके बारे में सपने में भी नहीं सोचा होगा। इसमें शैतानों से लड़ने की चुनौतियां हैं तो पहेलियों को सुलझाने के लिए दिमाग की कसरत भी। इतनी सारी खूबियों वाला Silent Hill 2 Remake मंगलवार 8 अक्टूबर 2024 को दुनियाभर में आधिकारिक तौर पर PC और PlayStation 5 पर रिलीज हो चुका है।

ये भी पढ़ेंः URBAN Smart Buds करेगा मोबाइल का आधा काम, डिस्प्ले वाले TWS में ANC, ENC, अल्ट्रा लो लिटेंसी से लेकर AI क्वाड माइक तक

Bloober Team द्वारा बनाए गए और Konami द्वारा पब्लिश किए गए गेम के दुनियाभर से बेहतरीन रिव्यू आ रहे हैं। कोई इसे 2001 में पहली बार आए ओरिजनल गेम Silent Hill की पुरानी यादों को ताजा करने वाला बता रहा है तो कोई इसे आधुनिकता से लैस अब तक का सबसे डरावना गेम। दुनियाभर में गेम रिलीज हो चुका है तो आइए इसको खेलने के बाद गेमर्स के कमेंट, दुनियाभर की बड़ी गेमिंग वेबसाइट द्वारा दी गई रेटिंग, PC Requierments के बारे में जान लेते हैं।

फैंस ने X पर Silent Hill 2 Remake को बताया शानदार

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर एक गेमर ने लिखा,

Silent Hill 2 Remake सच में शानदार है। इसमें डरावने माहौल के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाली साउंड है। इसका हरेक पल आपको एक नए डर से रूबरू कराने के लिए तैयार रहता है। शुरुआती चार घंटे खेलने के बाद मुझे इसका गेमप्ले और पजल बहुत पसंद आए। इसने करीब 20 साल पहले आए PlayStation 2 वाले अनुभव को भी बरकरार रखा है, जिसके लिए यह गेम जाना जाता है।

एक अन्य फैन ने लिखा,

मैं Silent Hill के साथ शुरू से जुड़ा हुआ हूं और मेरे पास इसके सभी गेम्स हैं। Silent Hill 2 Remake डर के अगले लेवल पर ले जाता है, जहां कभी-कभी आप डर के मारे हाथ से कीबोर्ड छोड़ देते हैं। मैं अभी सिर्फ Wood Side अपार्टमेंट तक ही पहुंचा हूं। मैं बेहतरीन तरीके से बनाए गए गेम के लिए Bloober Team की प्रशंसा करता हूं।

दुनियाभर की गेमिंग वेबसाइट्स ने दी बढ़िया रेटिंग्स

The Ecnomics Times की रिपोर्ट के अनुसार, कई बड़ी गेमिंग वेबसाइट्स ने Silent Hill 2 Remake को बढ़िया रेटिंग्स दी हैं। as.com ने अपने रिव्यू में लिखा है कि हमें अपने बुरे सपनों से एक बार फिर मिलने का मौका मिला है, लेकिन कुछ बेहतर करने के लिए।

GameSpot ने तो 2001 में आए ओरिजनल गेम के जादू को Silent Hill 2 Remake में भी बरकरार करने के लिए Bloober Team की तारीफ की है। उन्होंने समीक्षा में लिखा है कि Silent Hill 2 Remake एक बेचैन से सपने के सच होने जैसा ही है। IGN ने इसको 10 में से 9 रेटिंग दी और समीक्षा में लिखा है कि यह गेम वास्तव में अच्छा है, लेकिन अपने मूल गेम से दोगुना बेहतर कहना इसे ठीक नहीं होगा।

ये भी पढ़ेंः Lava Agni 3 में अब पीछे से लीजिए सेल्फी, 22,999 की कीमत वाले फोन में दो डिस्प्ले और Apple जैसा एक्शन बटन

मरी हुई पत्नी मैरी को ढूंढने निकला जेम्स सुंदरलैंड

2001 में आए अपने मूल गेम Silent Hill की तरह ही Silent Hill 2 Remake की कहानी James Sunderland (जेम्स सुंदरलैंड) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी गुजर चुकी पत्नी Mary (मैरी) का लेटर मिलने के बाद डरावने शहर Silent Hill में लौटता है। लेटर में लिखा होता है कि जेम्स की पत्नी मैरी वहां उसका इंतजार कर रही है। हालांकि, मैरी पहले ही मर चुकी है।

जेम्स डरावने शहर में अजीब तरह के जीवों से मिलता है, जिनमें Pyramid Head सबसे लोकप्रिय है। अजीब शैतानों के अलावा वह उन लोगों से भी मिलता है, जो उस शहर में फंसे हुए हैं। कहा जा सकता है कि इसे मजबूत दिल वाले ही खेलें क्योंकि गेम की डरावनी साउंड और अजीब से शैतान आपके जेहन में कई दिनों तक बसे रह सकते हैं।

PC के लिए रिक्वायरमेंट

डेस्कटॉप या लैपटॉप पर इसे खेलने के लिए आपके पीसी की रिक्वायरमेंट क्या होनी चाहिए, इसे भी जान लीजिए। दरअसल, गेम परचेज करने से पहले अपने सिस्टम की मिनिमम और रिकमेंडेट रिक्वायरमेंट को समझना जरूरी है, तभी आप इसका मजा ले पाएंगे।

मिनिमम रिक्वायरमेंट के तौर पर PC में Windows 10 64-bit वाली होनी चाहिए। प्रोसेसर के रूप में Intel Core i5-8400 या AMD Ryzen 3 3300X और RAM 12GB होनी चाहिए। Graphic के लिए AMD Radeon RX 5700 या NVIDIA GeForce GTX 1080 का ग्रैफिक कार्ड, DirectX का 12 वर्जन और फ्री इंटरनल स्टोरेज 50GB होनी चाहिए। अगर आपका सिस्टम इन रिक्वायरमेंट्स को मीट करता है तो आप लो या मीडियम क्वालिटी सेटिंग के साथ 30FPS पर Silent Hill 2 Remake खेल सकते हैं।

रिकमेंडेड सेटिंग के तौर पर PC में Windows 11 64-bit वाली होनी चाहिए। प्रोसेसर के रूप में Intel Core i7-8700K या AMD Ryzen 5 3600X और RAM 16GB होनी चाहिए। Graphic के लिए AMD Radeon 6800XT या NVIDIA GeForce 2080RTX का ग्रैफिक कार्ड, DirectX का 12 वर्जन, फ्री एवलेबल इंटरनल स्टोरेज 50GB होनी चाहिए। अगर आपका सिस्टम इन रिक्वायरमेंट्स को मीट करता है तो आप मीडियम क्वालिटी सेटिंग के साथ 60 FPS और हाई क्वालिटी सेटिंग के साथ 30 FPS पर फुल एचडी या 4K में खेल सकते हैं।

Frequently Asked Questions

Silent Hill 2 Remake किन-किन प्लेटफॉर्म्स पर खेला जा सकेगा?

Silent Hill 2 Remake को आधिकारिक तौर पर दुनियाभर में लॉन्च कर दिया गया है। इसे PC और PlayStation 5 पर एक्सक्लूसिव रिलीज किया गया है।

Leave a Comment