Sony Bravia Theatre U neckband लगाने के बाद घंटों सुनो म्यूजिक या देखो वीडियो, नहीं होगा सिरदर्द, इतनी है कीमत

Sony Bravia Theatre U neckband Launched: भारत में म्यूजिक के शौकीनों को नया एक्सपीरियंस देने के लिए Sony India (सोनी इंडिया) ने अपना Sony Bravia Theatre U neckband (सोनी ब्राविया थिएटर यू नेकबैंड) सोमवार, 23 जुलाई 2024 को लॉन्च कर दिया। इसमें यूजर को किसी तरह का इलेक्ट्रिक डिवाइस अपने कान में नहीं लगाना पड़ेगा। ये एक नेकबैंड है, ऐसे में यह आपकी गर्दन और कंधों के चारों ओर आरामदायक तरीके से फिट हो जाता है। यह Dolby Atmos सपोर्टेड है, जिसमें यूजर को 360 डिग्री स्पाशियल ऑडियो के साथ बेहतर म्यूजिक क्वालिटी और थिएटर एक्सपीरियंस देता है। एक बार चार्ज होने पर यह 12 घंटे तक नॉनस्टॉप चलता है।

ये भी पढ़ेंः Infinix ZERO 40 भारत में 27,999 रुपये में लॉन्च, Galaxy AI और Siri जैसे कमाल के फीचर्स देने की कोशिश

Sony Bravia Theatre U neckband स्पेशिफिकेशन

268 ग्राम वाले नेकबैंड में मिलेगी फास्ट चार्जिंग भी

Times Of india की रिपोर्ट के अनुसार, Sony Bravia Theatre U neckband को स्प्लैश रेसिस्टेंट के लिए IPX4 रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि डिवाइस में किसी भी दशा में पानी की हल्की छींटों का असर नहीं पड़ेगा। इसका साइज 235x48x178mm और वजन 268 ग्राम है। इसमें Precise Voice Pickup Technology के साथ क्लियर हैंड्स फ्री कॉल भी कर सकते हैं।

बेहद हल्का होने की वजह से इसे आप आराम से अपने कंधों पर कई घंटों तक रखकर फिल्मों और म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह नॉनस्टॉप 12 घंटे तक चल सकता है। साथ ही इसके फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा मिलती है, जिसके लिए कहा जा रहा है कि 10 मिनट के चार्ज पर यह एक घंटे का एक्स्ट्रा प्लेटाइम दे सकता है।

एक ही समय में दो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते

Sony का कहना है कि इसे लंबे वक्त तक टीवी देखने के लिए डिजाइन किया गया है इसलिए इसमें कुशन का भी प्रयोग किया गया है, जो आपको इसके विजुअल देखकर ही पता चल जाएगा। Sony Bravia Theatre U neckband में मल्टीपॉइंट कनेक्शन मिलता है, जिसकी मदद से यूजर एक ही समय पर दो डिवाइस के साथ कनेक्ट या स्विच कर सकते हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में Bluetooth 5.2 और USB टाइप-सी शामिल हैं। नेकबैंड में SBC, AAC और LDAC ऑडियो कोडेक्स का भी सपोर्ट है।

AI बेस्ड नॉइज़-कैंसिलेशन एल्गोरिदम

Sony Bravia Theatre U neckband में AI बेस्ड नॉइज़-कैंसिलेशन एल्गोरिदम है, जो हर तरह के माहौल में क्लियर साउंड देने के लिए Precise Voice Pickup तकनीक का उपयोग करता है। इसका एडवांस माइक्रोफोन्स और नॉइस कैंसिलेशन एल्गोरिदम स्पीकर की आवाज़ को बैकग्राउंड साउंड से अलग करता है। यह Dolby Atmos और 360 डिग्री स्पाशियल ऑडियो सपोर्ट देता है। यह Headphones Connect ऐप के साथ 60 Spatial Sound Personaliser ऐप के साथ भी कंपैटिबल है।

इसे अगर Sony Bravia TV के साथ पेयर्ड किया जाता है तो यूजर को एक बेहतरीन होम एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस के लिए वाइब्रेंट 4K HDR इमेजरी और डायनमिक साउंड मिलेगी। इसकी खासियत यही है कि गर्दन और कंधों के पास रखे जाने की वजह से यह बहुत आरामदायक है। कंपनी ने अपने प्रोडक्ट और पैकेजिंग में करीब 35 प्रतिशत तक रीसाइकल प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है।

ये भी पढ़ेंः Motorola Edge 50 Neo बना रहेगा 5 साल तक जवान, मजबूती में है सबका बाप, ₹22,999 में लॉन्च

कीमत और उपलब्धता

Sony Bravia Theatre U neckband की कीमत 24,990 रुपये रखी गई है। इसे कंपनी के स्टोर्स के अतिरिक्त Amazon, Flipkart या अन्य बड़े इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Frequently Asked Questions

Sony Bravia Theatre U neckband की कीमत कितनी है?

Sony Bravia Theatre U neckband की कीमत कंपनी ने 24,999 रुपये रखी है।

Sony Bravia Theatre U neckband को 10 मिनट चार्ज करने पर कितनी देर यूज कर सकते?

कंपनी का दावा है कि इसमें क्विक चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है। इसके तहत Sony Bravia Theatre U neckband को 10 मिनट चार्ज करने पर यूजर 60 मिनट का प्लेबैक टाइम ले सकते हैं।

Leave a Comment