Sony PlayStation Lay Off 900 Employees: दुनियाभर में मंदी की आहट के साथ लोगों की नौकरियों के जाने का सिलसिला जारी है। ऐसे में गेमिंग इंडस्ट्री (Gaming Industry) भी इससे कहां अछूती रह सकती थी। बीते दिनों माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने गेमिंग कंपनी एक्टिवेशन ब्लिजार्ड (Activision Blizzard) के साथ एक्सबॉक्स (Xbox) से 1900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। अब खबर आ रही है कि सोनी (Sony) ने अपने प्लेस्टेशन (PlayStation) से जुड़े 900 कर्मचारियों को हटाने की घोषणा कर दी है। यह भी कहा जा रहा कि कंपनी अपने लंदन के एक स्टूडियो को बंद कर रही है।
ये भी पढ़ेंः GTA 6 का दूसरा ट्रेलर क्या मई 2024 में आएगा, जानें सबकुछ यहां
Sony का 8 प्रतिशत कर्मचारियों को करेगा प्रभावित
Live Mint की रिपोर्ट के अनुसार, Sony का कहना है कि यह निर्णय कोरोना के बाद आई मंदी के बाद वीडियो गेम उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों के जवाब में लिया गया है। कंपनी के गेमिंग चीफ जिम रियान (Jim Ryan) ने इसके लिए वीडियो गेम (Video games) उद्योग के उत्पादों के विकास, वितरण और लॉन्च के तरीकों के बदलाव को जिम्मेदार ठहराया है। रेयान मार्च में रिटायर होने वाले हैं।
बता दें कि कंपनी जो छंटनी कर रही है, वह यूनिट के ग्लोबल कर्मचारियों की संख्या का 8 प्रतिशत है। इस कटौती का असर वहां पड़ने वाला है, जहां PlayStation बंद किया जा रहा है। इससे इनसोम्नियाक गेम्स (Insomniac Games) भी अछूता नहीं है, जिसने मार्वल का स्पाइडर मैन 2 (Marvel’s Spider-Man 2), नॉटी डॉग (Naughty Dog) और द लास्ट ऑफ अस (The Last of Us) जैसे वीडियो गेम्स पर काम किया है।
एशिया से लेकर अमेरिका तक पड़ेगा छंटनी का असर
इस छंटनी असर एशिया से लेकर अमेरिका तक के डिवीजनों पर पड़ने वाला है। Sony ने यह निर्णय तिमाही माह के आंकड़े सामने आने के बाद लिया है। दरअसल, कंपनी प्लेस्टेशन 5 (PlayStation 5) कंसोल के लिए सालाना बिक्री टारगेट से चूक गई थी। इस माह की शुरुआत में कंपनी ने अगले वित्तीय वर्ष में अपने कंसोल की यूनिट की बिक्री में गिरावट का संकेत दिया। इस साल PS5 कंसोल की अनुमानित सेल को 25 मिलियन से कम करके 21 मिलियन कर दिया गया है। यही नहीं, कंपनी अगामी वित्तीय वर्ष में कोई भी प्रमुख फ्रेंचाइजी टाइटल भी रिलीज नहीं करने वाली है।

ये भी पढ़ेंः Xbox Games अब PS और Nintendo पर भी आएंगे, शुरुआत 4 गेम्स से
गेमिंग इंडस्ट्री से 6000 से ज्यादा कर्मचारी निकाले जा चुके
ग्लोबली वीडियो गेम बाजार पिछले साल 0.6 प्रतिशत बढ़कर 184 बिलियन हो गया था। हालांकि, यह वर्ष 2022 में आई 5 प्रतिशत गिरावट से बेहतर था। वैसे भी यह वित्तीय वर्ष गेमिंग इंडस्ट्री के लिए कठिन साबित हो रहा है। माइक्रोसॉफ्ट और सोनी की छंटनी के अलावा, पिछले वर्ष के अंत में फोर्टनाइट स्टूडियो एपिक गेमेक्स (Fortnite Studio Epic Games) ने 830, डंगल गेम्स (Dngal Games) ने 530 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक गेमिंग इंडस्ट्री से 6000 से भी ज्यादा लोगों को हटाया जा चुका है।
Playstation 5 ने हासिल की थी लाइफटाइम सेल्स
जापानी दिग्गज कंपनी के प्लेस्टेशन 5 की बात करें तो इसने 2020 के अंत में लॉन्च होने के बाद से 5 करोड़ से अधिक यूनिट्स की लाइफटाइम सेल्स हासिल की है, जो कोविड-19 के कारण हुई शुरुआती आपूर्ति को कम करती है। अगर दुनियाभर में छंटनी की बात करें तो 1 जनवरी 2024 से 28 फरवरी तक दुनियाभर से 176 कंपनियों ने 45,350 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर कर दिया है।
Frequently Asked Questions
Sony ने PlayStation से कितने कर्मचारियों को निकालेगा?
जापानी दिग्गज कंपनी Sony ने PlayStation से जुड़े 900 कर्मचारियों को हटाने की जानकारी दी है। यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी अपने लंदन के एक स्टूडियो को बंद कर रही है।
Microsoft ने Xbox से कितनी छंटनी की थी?
Microsoft ने बीते दिनों गेमिंग कंपनी एक्टिवेशन ब्लिजार्ड के साथ एक्सबॉक्स से 1900 कर्मचारियों को निकाल दिया था।

मुझे खबरों की दुनिया पसंद है और मैं कई साल से मीडिया जगत से जुड़ी हुई हूं। मैंने स्वराज्य में हिंदी कॉन्टेेंट राइटर के तौर पर कई साल काम किया है। इसके अतिरिक्त और भी कई बड़ी वेबसाइट्स से जुड़ी रही हूं। मुझे स्पोर्ट्स, टेक्नोलॉजी और वीडियो गेम्स में इंट्रेस्ट है।