Stolen Device Protection Feature in Apple: कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज कंपनी ने अपनी डिवाइस को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन (Stolen Device Protection) नाम का नया फीचर लॉन्च किया है। अभी तक यह फीचर किसी और स्मार्टफोन में नहीं है कि अगर आपकी डिवाइस चोरी हो जाए तो उसका डाटा किस तरह सुरक्षित किया जाए। दरअसल, जब कोई आपके स्मार्टफोन पर सेंसिटिव सेटिंग्स तक पहुंचने या उसे बदलने की कोशिश करेगा तो यह Stolen Device Protection आपकी डिवाइस को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी देगा।
ये भी पढ़ेंः Samsung ग्लूकोज रीडर तकनीक बनाने में जुटा, Apple को पछाड़ने के लिए Galaxy Watch और Galaxy Ring में ला सकता फीचर
iOS 17.3 और iPadOS 17.3 अपडेट जारी
CNET की रिपोर्ट के अनुसार, Apple (एप्पल) ने अपनी डिवाइसों को सुरक्षित रखने के लिए iOS 17.3 और iPadOS 17.3 अपडेट जारी किया है। यही iOS अपडेट अपने साथ नया Stolen Device Protection फीचर लेकर आया है। इसके बाद अगर किसी ने आपकी डिवाइस चुरा ली और उसे आपका पासकोड भी पता है तो यह नया फीचर सिक्यॉरिटी की एक नई लेयर शामिल कर देगा। इन्हें बदलने के लिए उक्त व्यक्ति को फेस आईडी या टच आईडी की जरूरत होगी। इसके लिए उसको एक घंटे तक रुकना पड़ेगा।
खुद करना पड़ेगा Stolen Device Protection को चालू
इस फीचर के लिए पासर्वड एक्सेस करने, लॉस्ट मोड को बंद करने, खरीदारी करने जैसे कई काम के लिए बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण की जरूरत होगी। हालांकि, यह सुविधा डिफॉल्ट रूप से इनेबल नहीं है। आपको अपनी डिवाइस और उसमें मौजूद सभी डेटा को सुरक्षित करने के लिए खुद ही सेटिंग्स करनी होंगी। आइए जान लेते हैं कि स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन को कैसे सक्रिय किया जाए।

- इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स खोलें।
- उसके बाद फेस आईडी और पासकोड पर जाएं।
- फिर अपने iPhone का पासकोड डालें।
- Stolen Device Protection के लिए प्रोटेक्शन को टर्न ऑन कर दें।
बेचने या किसी को देने से पहले बंद कर दें फीचर
सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि iPhone मालिक अगर स्मार्टफोन बेचता या किसी को देता है तो उसे Stolen Device Protection बंद कर देना चाहिए नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। इसके ऐक्टिव होने के बाद भले चोर iPhone चुराने में सफल हो जाए और उसे डिवाइस का पासकोड पता हो, लेकिन तब भी वह Apple ID पासवर्ड या डिवाइस का पासकोड नहीं बदल पाएगा। अगर चोरी के बाद कोई आपके ब्राउजर पर सहेजे गए ऑनलाइन एकाउंट को भी खोलने की कोशिश करता है तो उसे डिवाइस के बायोमीट्रिक सिक्योरिटी फीचर के जरिए ही लॉग-इन करने को कहा जाएगा।

इनमें मिलेगा अपडेट
सबसे पहले आपको अपने iPhone को iOS 17.3 पर अपडेट करना होगा। समझने वाली सबसे जरूरी बात यह है कि Stolen Device Protection के लिए आपके पास iPhone Xs, Xs Max या XR 2018 और 11 के बाद का कोई भी नया डिवाइस होना चाहिए। इसी प्रकार, iPadOS 17.3 अपडेट iPad मिनी थर्ड जनरेशन से ऊपर के सभी मॉडल्स में मिलेगा।
एक बार स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन के सक्रिय हो जाने के बाद iPhone डिवाइस अलर्ट हो जाएगा। आप जब किसी अपरिचित जगह पर जाएंगे तो अपने iPhone या iPad को इस्तेमाल करने के लिए आपको फेस आईडी या टच आईडी के साथ अपनी पहचान को कंफर्म करना होगा। इसमें सेव्ड पासवर्ड या पेमेंट मेथेड, Lost Mode को बंद करना, कॉन्टेंट को इरेज करने के लिए एप्लाई करने जैसी बहुत सी चीजें शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः iPhone 16 Series में 6GB की जगह 8GB RAM और अपग्रेड Modem मिल सकते
Apple डिवाइस की सेव्ड लोकेशन पहले ही सेट कर लें
जब आपकी डिवाइस सेव्ड लोकेशन से बाहर होगी तो पर्सनल जानकारियों को बदलने के लिए आपको एक घंटे से ज्यादा का इंतजार करना होगा। स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन तभी काम करेगा, जब आप अपनी सेव्ड लोकेशन से बाहर होंगे। इसको सक्रिय करने से पहले अपने घर और वर्किंग प्लेस को भी ऐड कर लें। ऐसा करने के लिए Maps पर जाएं। फिर एड्रेस जोड़ने के लिए घर और फिर वर्कप्लेस की जगह को सेव्ड कर लें। इसमें आप Plus आइकल को टैप करके कई लोकेशन सेव्ड कर सकते हैं।
Frequently Asked Questions
Apple की किन डिवाइसों में मिलेगा Stolen Device Protection?
Apple ने iOS 17.3 और iPadOS 17.3 अपडेट जारी किया है, जो क्रमशः iPhone और iPad के लिए हैं। iPhone Xs, Xs Max या XR 2018 और 11 के बाद के डिवाइस और iPadOS 17.3 अपडेट iPad मिनी थर्ड जनरेशन से ऊपर के सभी मॉडल्स में स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन मिलेगा।
iPhone में Stolen Device Protection फीचर अपने आप मिलेगा?
स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर अपडेट के साथ अपने आप इनेबल नहीं होगा। इसे मैनुअली सेटिंग्स में जाकर करना पड़ेगा।

मुझे मोबाइल, ऑटोमोबाइल और गेमिंग में इंट्रेस्ट है। मैं पिछले चार साल से कॉन्टेंट राइटिंग की फील्ड में हूं। G4Gadget के माध्यम से मुझे तकनीक की दुनिया से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। मैंने नेशनल और इंटरनेशनल खबरों पर भी काम किया है, जहां चुनाव से लेकर वर्ल्ड कप तक के मैच कवर किए हैं।