Entry Level Smartphone Tecno Spark 30C Launch In India: भारत में एंट्री लेवल फोन की बहुत जरूरत है क्योंकि अब भी यहां की आधी आबादी के पास स्मार्टफोन नहीं है। एंट्री लेवल फोन की दौड़ में बाकियों को तेजी से भागता देखने के बाद Tecno ने मंगलवार 8 अक्टूबर 2024 को अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark 30C लॉन्च कर दिया। इस एंट्री लेवल फोन की शुरुआत 9,999 रुपये से होती है, जो दो स्टोरेज वैरिएंट में उतारा गया है। अभी फोन पर एक हजार का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। हालांकि, बदलते वक्त के साथ 4GB की कम RAM यूजर्स को थोड़ा परेशान कर सकती है।
ये भी पढ़ेंः BYD eMax 7 के रूप में पहली थ्री-रो EV Car लॉन्च, फीचर्स, सेफ्टी, डिजाइन सब धांसू, बुकिंग शुरू
कंपनी 4GB RAM के साथ 4GB की वर्चुअल रैम भी दे रही है। देखा जाए तो ऐसे कुल रैम 8GB हो जाती लेकिन समझने वाली बात यह है कि वर्चुअल रैम पूरी तरह से डिवाइस की ओरिजनल RAM जैसा वर्क नहीं कर सकती। बस कुछ ही ऐप्स को बेहतर काम करने के लिए थोड़ा पुश दे सकती है। खैर, Tecno Spark 30C में 5000mAh की बड़ी बैटरी, 6.67 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है। सबसे बड़ी खास बात है कि यह 5G को सपोर्ट करता है। आइए इसके सारे स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाल लेते हैं।
Tecno Spark 30C स्पेसिफिकेशन
6.67-इंच HD+ डिस्प्ले
डिस्प्ले पर नजर डाली जाए तो Tecno Spark 30C में 6.67-इंच HD+ (1612×720 पिक्सल) डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है। डिजाइन की बात करें तो राउंड कॉर्नर के साथ फ्रंट पर पंच होल डिस्प्ले है। कंपनी मोबाइल बॉक्स के अंदर Tecno Transformers की स्किन दे रही है। फोन का आकार 165x77x8mm है और इसका वजन 189.2 ग्राम है।
प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम
एंट्री लेवल Tecno Spark 30C में कंपनी ने 6nm MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया है, जिसे ग्रैफिक्स इंटेंसिव टास्क के लिए Arm Mali-G57 MC2 GPU के साथ पेयर्ड किया गया है।
यह डिवाइस Android 14 बेस्ड Tecno के HiOS 14 पर रन करेगी। इसके साथ कंपनी ने किसी तरह की अपडेट पॉलिसी का वादा तो नहीं किया है, लेकिन 4+ साल के लिए लैग फ्री परफॉर्मेंस का भरोसा दे रही है। यह बताता है कि फोन को लंबे वक्त तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः भारत में PlayStation 5 डेडिकेटेड Pulse Explore Wireless Earbuds और Pulse Elite Wireless Headset लॉन्च
बैटरी और रैम-स्टोरेज
फोन के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा रही है, जो 18W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें 4GB+4GB वर्चुअल रैम मिलाकर कुल 8GB RAM दी जा रही है। हालांकि, स्टोरेज के दो ऑप्शन 64GB और 128GB के विकल्प दिए गए हैं। इंटरनल मेमोरी को microSD कार्ड की मदद से एक्सपेंड भी किया जा सकता है।
Sony का कैमरा
Tecno Spark 30C में रियर पर डुअल कैमरा है। 48MP Sony IMX582 AI प्राइमरी कैमरा और ट्रिपल LED फ्लैश के साथ सेकेंडरी लेंस है। फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंगके लिए 8MP का शूटर दिया गया है।
अन्य फीचर्स
धूल के कणों और पानी की छींटों से बचाने के लिए फोन को IP54 रेटिंग मिली है। डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक, Bluetooth 5.1, ऑल डायरेक्शनल NFC और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन में इंफ्रारेड सेंसर भी मिल रहा है, जिसकी मदद से आप घर की इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः itel Flip 1 बनेगा कीपैड फीचर फोन का बॉस, 2499 रुपये की कीमत पर लॉन्च
Tecno Spark 30C की कीमत और बिक्री
Tecno का नया एंट्री लेवल फोन दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया गया है। 4GB+64GB मॉडल की कीमत 9,999 रुपये, जबकि 4GB+128GB मॉडल की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है। यह Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, जहां बैंक ऑफर के तहत एक हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Frequently Asked Questions
Tecno Spark 30C की क्या खासियतें हैं?
Tecno Spark 30C में 5000mAh की बड़ी बैटरी, 6.67 इंच की बड़ी स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट और Sony का प्राइमरी कैमरा मिलता है।
मुझे मोबाइल, ऑटोमोबाइल और गेमिंग में इंट्रेस्ट है। मैं पिछले चार साल से कॉन्टेंट राइटिंग की फील्ड में हूं। G4Gadget के माध्यम से मुझे तकनीक की दुनिया से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। मैंने नेशनल और इंटरनेशनल खबरों पर भी काम किया है, जहां चुनाव से लेकर वर्ल्ड कप तक के मैच कवर किए हैं।