URBAN Smart Buds करेगा मोबाइल का आधा काम, डिस्प्ले वाले TWS में ANC, ENC, अल्ट्रा लो लिटेंसी से लेकर AI क्वाड माइक तक

URBAN Smart Buds Launch With Touch Display: इनोवेशन का पहिया रोज घूम रहा है और इसमें लगातार नई चीजें ऐडऑन की जा रही हैं। अभी तक हमारे लिए TWS वायरलेस ऑडियो एक्सपीरियंस था, लेकिन अब यह आपके स्मार्टफोन का भी आधा काम करने के काबिल हो गया है। भारतीय कंपनी URBAN ने नए इनोवेशन और ढेर सारी सुविधाओं के साथ URBAN Smart Buds रविवार, 7 अक्टूबर 2024 को लॉन्च कर दिया, जो असल में बाकियों से बहुत ज्यादा स्मार्ट है।

यूजर को TWS केस पर टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगी, जो फोन के मेजर वर्क आसानी से कर सकती है। इसमें वॉलपेपर सेटिंग से लेकर कॉलिंग के लिए डायलपैड, फोन बुक, नोटिफिकेशंस, GPS ट्रैकिंग, कैमरा कंट्रोल, केस-बड्स की बैटरी तक सब दिखाता और करता है। इयरबड्स में ANC, ENC से लेकर 60ms अल्ट्रा लो-लिटेंसी, AI क्वाड माइक जैसी ढेरों सुविधाएं हैं, जो यूजर को क्रिस्टल क्लियर साउंड देने की क्षमता रखती है। आइए इसकी सारी खूबियों पर एक-एक करके नजर डाल लेते हैं।

ये भी पढ़ेंः Lava Agni 3 में अब पीछे से लीजिए सेल्फी, 22,999 की कीमत वाले फोन में दो डिस्प्ले और Apple जैसा एक्शन बटन

1.47 इंच का HD टच डिस्प्ले

अभी तक हम इयरबड्स का इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग, म्यूजिक, गेमिंग के लिए ही करते थे, लेकिन भारतीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में तेजी से उभरते URBAN ने बाकियों से अलग करते हुए TWS के केस पर टच डिस्प्ले दे दी है। इसकी मदद से यूजर सीधे स्क्रीन के डायलर पैड से कॉल कर सकते हैं। 1.47 इंच के केस पर HD डिस्प्ले मिलती है। इसमें कॉन्टैक्ट का भी एक्सेस है। ऐसे में यूजर को बिना फोन निकाले अपने URBAN Smart Buds के केस से ही कॉल करने की सुविधा मिलेगी।

केस के डिस्प्ले पर यूजर अपने मनपसंद वॉलपेपर लगा सकते हैं, जो इसको और भी एट्रैक्टिव बना देते हैं। केस का डिस्प्ले यूजर को बैटरी, दोनों इयरबड्स की कुल चार्जिंग, टाइम, डेट जैसी अन्य जानकारियां देता रहेगा। इनको आसानी से ऐप की मदद से मैनेज किया जा सकता है। अभी तक इस तरह के इनोवेशन पर किसी कंपनी ने ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में इयरबड्स के केस पर डिस्प्ले के साथ कॉलिंग सुविधा देकर विदेशी ब्रैंड्स से URBAN ने दो कदम आगे बढ़ा दिए हैं।

ANC और ENC दोनों

URBAN Smart Buds को बेहतरीन ऑडियो मिल सके, इसके सारे उपाय किए गए हैं, जो अब तक महंगे TWS में ही देखने को मिले हैं। इयरबड्स 13mm AI स्मार्ट ऑडियो Spatial 3D Surround Sound तकनीक के साथ मिलकर एक इमर्सिव साउंडस्केप बनाते हैं। इनमें डेडिकेटेड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) और इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) मोड्स मिलते हैं। ये दोनों मोड शोर से भरे माहौल में भी यूजर को क्रिस्टल क्लियर ऑडियो का अनुभव देते हैं।

ANC में ही इमर्सिव साउंड क्वालिटी देने के लिए चार अलग मोड दिए गए हैं, जिसमें ऑफ, एडॉप्टिव, ट्रांसपेरेंसी और नॉइस कैंसिलेशन शामिल हैं। TWS 32dB तक बाहर के शोर को कम कर सकते हैं। ऐसे में म्यूजिक से लेकर कॉलिंग तक में यूजर को किसी तरह की कोई इरिटेशन नहीं होगी।

ये भी पढ़ेंः Kia EV9 अब भारत में Mercedes-Benz EQE और BMW iX को देगी टक्कर, 1.3 करोड़ कीमत और खूबियां भी भर-भरकर

URBAN Smart Buds के अन्य फीचर्स

URBAN Smart Buds में GPS पोजिशनिंग, पैसिव नॉइस आइसोलेशन, ऑन-केस म्यूजिक कंट्रोल, स्मार्ट इन इयर डिटेक्शन, बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए  60ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी गेमिंग मोड और डिस्प्ले पर मल्टिपल वॉलपेपर जैसे फीचर्स मिलते हैं। TWS के डेडिकेटेड स्मार्टएप से यूजर को अपने हिसाब से सेटिंग करने, प्लैबैक को कंट्रोल करने और EQ मोड के साथ ऑडियो को बेहतर करने की सुविधा मिलती है। पानी की छींटों और धूल के कण से बचाने के लिए इसे IP55 रेटिंग मिली है।

दाम ज्यादा पर अभी कीमत आधी

ढेर सारी सुविधाओं से लैस URBAN Smart Buds की कीमत वैसे तो कंपनी ने 5,999 रुपये रखी है, लेकिन वर्तमान में सेल के दौरान इसे आधे दाम से भी कम यानी 2,499 रुपये में बेचा जा रहा है। इन इयरबड्स को यूजर ई-कॉमर्स वेबसाइट के अलावा, रिटेल स्टोर्स या कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Frequently Asked Questions

URBAN Smart Buds की कीमत कितनी है?

URBAN Smart Buds की वास्तविक कीमत 5,999 रुपये है, लेकिन शुरुआती बिक्री के दौरान इसे 2.499 रुपये में बेचा जा रहा है।

Leave a Comment