Vivo V30, Vivo V30 Pro Launch: लंबे वक्त तक चलने वाली मिडरेंज फ्लैगशिप डिवाइस

Vivo V30, Vivo V30 Pro Launched: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अब ऐसी डिवाइस बनाने पर जोर दे रही हैं, जिनकी लाइफ ज्यादा हो। इसी को ध्यान में रखते हुए वीवो (Vivo) ने अपनी वीवो वी30 (Vivo V30) सीरीज लॉन्च कर दी। इस मिडरेंज फ्लैगशिप सीरीज के तहत Vivo V30 और वीवो वी30 प्रो (Vivo V30 Pro) बाजार में उतारे गए हैं।

हालांकि, V सीरीज ने करीब 6 महीने बाद बाजार में दस्तक दी। साथ ही दुनियाभर में छाने के बाद आखिरकार भारत में भी पेश कर दी गई। कंपनी इनमें तीन साल के लिए दो एंड्रॉइड (Android) अपडेट और सिक्यॉरिटी अपडेट देने के साथ 4 साल की बैटरी हेल्थ का वादा कर रही है। दोनों फोन की प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट (Flipkart) और ऑफलाइन स्टोर पर शुरू हो गई है, जिसकी बिक्री 14 मार्च से शुरू होगी।

ये भी पढ़ेंः Boult Z40 Ultra ईयरबड्स AI ऑडियो तकनीक के साथ लॉन्च, गेमर्स और म्यूजिक लवर्स दोनों रहेंगे खुश

Vivo V30 Pro डिस्प्ले और बैटरी

आइए पहले हायर मॉडल के बारे में बात कर लेते हैं, जो दो स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा। Fonearena की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 6.78-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। साथ ही डिस्प्ले HDR10+, 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 2800 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रोवाइड करेगी। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट प्राप्त होगा।

Vivo V30m Vivo V30 Pro Display
Image Credit: Vivo

कैमरा

Vivo V30 Pro का ट्रिपल कैमरा यूनिट बहुत एडवांस बताया जा रहा है। रियर पर OIS और Zeiss इमेजिंग सिस्टम के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP का टेलीफोटो शूटर और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल होगा। साथ ही बैक साइड पर LED Ring लाइटिंग भी मिलेगी। फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा होगा।

Vivo V30 Pro Camera
Image Credit: Vivo

चिपसेट, स्टोरेज, OS व अन्य

Vivo V30 सीरीज के टॉप मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 (MediaTek Dimensity 8200) चिपसेट मिलेगी, जिसे 12GB तक RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर्ड किया गया है। डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 आधारित फनटच 14 (FunTouch 14) कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर रन करेगा। IP54 रेटिंग वाले फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा।

Vivo V30, Vivo V30 Pro Refresh Rate
Image Credit: Vivo
8GB+256GB41,999 रुपये
12GB+512GB46,999 रुपये

Vivo V30 के कैमरा, प्रोसेसर में है अंतर

Vivo V30 के स्पेसिफिकेशन देखें तो डिस्प्ले, बैटरी, ऑपरेटिंग सिस्टम व अन्य फीचर्स टॉप मॉडल जैसे ही हैं, लेकिन चिपसेट, कैमरे में बदलाव किए गए हैं। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 (Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3) के साथ आएगा, जिसे 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज से पेयर्ड किया गया है। रियर पर देखें तो यह रियर पर OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो शूटर पर 2MP के पोर्ट्रेट सेंसर के साथ आएगा।

Vivo V30 Camera
Image Credit: Vivo
8GB+128GB33,999 रुपये
8GB+256GB35,999 रुपये
12GB+256GB37,999 रुपये

ये भी पढ़ेंः Infinix Smart 8 Plus में बड़ी बैटरी, बड़ी स्टोरेज और ज्यादा रैम के साथ लॉन्च पर कीमत है कम

Vivo V30 स्पेसिफिकेशन

Display17.22 cm (6.78-inch)
Resolution2800×1260 (FHD+)
TypeAMOLED
Refresh Rate120Hz
Local Peak Brightness2800nits
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
Storage8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB
Android VersionAndroid 14
Operating SystemFuntouch OS 14 Global
Battery5000mAh, 80W (9V/1.3A)
Back Cover MaterialGlass
Card Slot2 nano SIM, 5G+5G
Rear Camera50MP AF+OIS main + 50MP AF wide-angle
Front Camera50MP AF
FlashRear Smart Aura Light/Rear flash
Wi-Fi2.4G, 5G
BluetoothBluetooth 5.4

Vivo V30 Pro स्पेसिफिकेशन

Display17.22 cm (6.78-inch)
Resolution2800×1260 (FHD+)
TypeAMOLED
Refresh Rate120Hz
Local Peak Brightness2800nits
ProcessorMediaTek Dimensity 8200 5G (4nm chipset)
Storage8GB+256GB, 12GB+256GB
Android VersionAndroid 14
Operating SystemFuntouch OS 14 Global
Battery5000mAh, 80W (9V/1.3A)
Back Cover MaterialGlass
Card Slot2 nano SIM, 5G+5G
Rear Camera50MP AF+OIS Sony IMX920 main+50MP AF Sony IMX816 portrait+50MP AF wide-angle
Front Camera50MP AF
FlashRear Smart Aura Light/Rear flash
Wi-Fi2.4G, 5G
BluetoothBluetooth 5.3
Weight188g
ये सभी स्पेसिफिकेशन Vivo की वेबसाइट से लिए गए हैं।

Frequently Asked Questions

Vivo V30 Pro और Vivo V30 में क्या अंतर है?

वीवो की वी30 सीरीज के दोनों मॉडल में कैमरा, प्रोसेसर का अंतर देखने को मिलेगा, जो अपने आप में काफी है। टॉप मॉडल में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट मिलेगी, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। टॉप मॉडल में रियर पर तीन 50MP के कैमरे मिलेंगे, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में दो 50MP के कैमरे होंगे।

Leave a Comment