5 सीटर EV में 8 एयरबैग, सेफ्टी में मिली BYD SEAL को 5 में से 5 रेटिंग

चीनी कार निर्माता अपनी सबसे मजबूत BYD SEAL EV ला रही, जिसे सेफ्टी रेटिंग में पूरे 5 अंक मिले और 8 एयरबैग्स के साथ आएगी। 

Image: X@TheANI_Official

कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 89 प्रतिशत तो चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटक्शन में 87 फीसदी अंक मिले हैं। खराब रोड पर इसे 82 प्रतिशत सुरक्षित माना गया है। 

Image: X@TorqueIndia

BYD इलेक्ट्रिक सेडान सेगमेंट में नई कार 5 मार्च को लॉन्च करेगा, जिसकी बुकिंग चालू हो चुकी है। कार की डिलीवरी 30 अप्रैल से करवाई जाने की उम्मीद है।

Image: bydautoindia

इंटीरियर में 15.6 इंच की घूमने वाली टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल डिस्प्ले यूनिट, 2 वायरलेस चार्जिंग पैड सहित ढेरों फीचर्स मिलेंगे। 

Image: X@TheANI_Official

सिंगल मोटर और 61.4kWh बैटरी के साथ EV 201 BHP व 310 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। इसकी रेंज 460km के आसपास होने की उम्मीद है।

Image: X@TheANI_Official

सिंगल मोटर और 82.5kWh बैटरी के साथ यह 309BHP, 360Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। इसकी रेंज  570km हो सकती। 11kW के AC चार्जर से यह 8.6 घंटे में चार्ज होगी।

Image: X@odmag

प्रीमियम सेडान की लंबाई 4800mm, चौड़ाई 1875mm, ऊंचाई 1460mm और व्हीलबेस 2920mm के हैं। इसमें 400 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। 

Image: bydautoindia

BYD SEAL को CBU (पूरी तरह से निर्मित इकाई) रूट के माध्यम से खरीदा जाएगा। इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइज) के आसपास हो सकती है।

Image: X@TorqueIndia