itel-India ने अपना सबसे सस्ता फोन  itel A70 लॉन्च कर दिया, जिसमें एक फीचर Apple के फ्लैगशिप फोन से मेल खाता है। 

6000 रुपये के फोन में मिला Apple जैसा फीचर

itel A70 में Apple के डायनेमिक आइलैंड जैसा डायनेमिक बार फीचर है, जिसकी मदद से बैटरी की स्थिति, इनकमिंग कॉल और अनलॉकिंग देख सकते हैं।

Dynamic Bar Feature

Image: itel-india

फोन में 1.8GHz octa-core Unisoc T603 प्रोसेसर मिलेगा, जो फोन को पावर देगा। ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 Go edition बेस्ड itel OS 13 पर चलेगा।

Chiset, OS

Image: itel-india

डिवाइस में डबल कैमरा यूनिट मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13MP और AI (unknown) समर्थित सेकेंडरी सेंसर होगा। फ्रंट पर 8MP का कैमरा दिया गया होगा। 

Camera

Image: itel-india

फोन के टॉप मॉडल में 12GB RAM (4GB RAM+8GB वर्चुअल RAM) और 256GB स्टोरेज मिलेगी। बाकी में RAM 12GB रहेगी पर स्टोरेज 64GB व 128GB हो जाएगी।

Storage-Memory

Image: itel-india

रैम और इंटरनल स्टोरेज की तरह ही इसमें बैटरी भी 5,000mAh की बड़ी मिलती है, जो इसको लंबे समय तक नॉनस्टॉप चलने में बहुत मदद करेगी।

Battery

Image: itel-india

इस तकनीक से लिटेंसी को 20% कम करके सिग्नल बेहतर किए गए। इस तकनीक से फोन कमजोर कनेक्शन वाले क्षेत्रों में बहुत बढ़िया काम करेगा। 

Smart Link+ technology

Image: itel-india

A70 की पहली बिक्री Amazon पर 5 जनवरी से शुरू हो गई। यह चार रंगों में मिल रहा, जिसमें ब्रिलियंट गोल्ड, स्टाइलिश ब्लैक, फील्ड ग्रीन, एज़्योर ब्लू हैं।

Sale, Colour Option

Image: itel-india

12GB/64GB वाला वैरिएंट 6299 रुपये, 12GB/128GB वाला 6799 रुपये और 12GB/256GB वाले वैरिएंट की कीमत 7299 रुपये है।

Price

Image: itel-india