पसीने से भांपेगी आप तनाव में हैं या नहीं

एंगेजमेंट पर हमसफर को ऐसी अंगूठी पहनाएं जो उनके हार्ट और स्ट्रेस की चिंता करे। Amazfit एक ऐसी वियरेबल रिंग बाजार में लाने वाली है।

Image: amazfit.com

पानी में जाने पर नहीं रुकेगी

CES 2024 में Amazfit Helio Ring शोकेस की गई, जिसमें ढेरों खूबियां हैं। यह बेहद खूबसूरत और फ्यूचरिस्टिक लगेगी। 10 ATM वॉटर रजिस्टेंट सपोर्ट की वजह से पानी के अंदर जाने पर भी खराब नहीं होगी। 

Image: amazfit.com

चोट से उबरने में काम आएगी

Zepp Health की यह रिंग Amazfit Smartwatch और Zepp App के साथ इंट्रीगेटेड डाटा देगी। कहा जा रहा कि यह एथलीट्स को ट्रेनिंग, ब्रेक या चोट के बाद पूरी तरह उबरने में मदद करेगी। 

Image: amazfit.com

हार्ट की स्थिति से होंगे वाकिफ

Amazfit Helio Ring स्टेप्स, कैलोरी मॉनिटरिंग संग एक्सरसाइज के बाद तीन मिनट में ह्रदय गति सामान्य होने में लगने वाले समय को ट्रैक करेगी। बताएगी कि हार्ट कितना हेल्दी है।

Image: amazfit.com

शरीर का तापमान बताएगी

इंसान की ह्रदय गति की परिवर्तनशीलता, सोने के दौरान की ह्रदय गति, ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन और शरीर के तापमान की निगरानी करने में Zepp App की मदद से यह रिंग कारगर साबित होगी।  

Image: amazfit.com

टाइटेनियम एलॉय से बनी

यह लाइटवेट लेकिन ड्यूरेबल टाइटेनियम एलॉय से बनी हुई है। यह दो साइज में बाजार में उपलब्ध होगी। इसमें 10 साइज वाली रिंग का वजन 3.8 ग्राम है, जबकि 12 साइज वाली रिंग का वजन 4 ग्राम है। 

Image: X@AmazfitGlobal

EDA करेगा इमोशनल स्ट्रेस ट्रैक

इलेक्ट्रोडर्मल एक्टिविटी (EDA) सेंसर पसीने जैसे फिजिकल इमोशनल स्ट्रेस को भी ट्रैक करेगा। इससे यूजर को इमोशनल हेल्थ भी पता चलेगी क्योंकि यह उसकी रीडिंग भी देती रहेगी। 

Image: X@AmazfitGlobal

2024 में ही होगी लॉन्च

यह स्लीप ट्रैकिंग डिवाइस के रूप में काम करके नींद की गुणवत्ता को भी मापेगी। अभी, Amazfit Helio Ring की कीमत और लॉन्च डेट तय नहीं है। कंपनी का कहना है कि यह 2024 में लॉन्च हो जाएगी।  

Image: X@AmazfitGlobal

5 दिन तक एक चार्ज में चलेगी

वसंत के मौसम तक यह दुनियाभर के बाजार में उतारी जा सकती है। इसकी बैटरी कितनी होगी, यह नहीं बताया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो रिंग पांच दिनों तक एक चार्ज में चल सकती है। 

Image: X@AmazfitGlobal