Image: Apple

Apple Watch ने बचाई जान, नौकरी के तनाव में हार्ट रेट हो गई थी असमान्य

Apple Watch ने एक डेवलपर की जान बचा ली क्योंकि नौकरी के तनाव के कारण उसकी ह्रदय गति असमान्य हो गई थी। 

बेंगलुरु में नौकरी करने वाले 25 साल के शरथ श्रीराम ने अपनी एप्पल वॉच के अलर्ट को गंभीरता से लिया और तनावपूर्ण नौकरी छोड़कर अपना स्वास्थ्य ठीक किया। 

Image: Unsplash

Apple Watch में मिलने वाले हेल्थ मानिटरिंग के बेहतरीन फीचर्स के लिए उन्होंने कंपनी के सीईओ Tim Cook को सराहना पत्र भी लिखा। 

Image: Apple

शरथ बताते हैं कि मैं iOS डेवलपर हूं और टीम के साथ एक फीचर को लॉन्च करने पर काम कर रहा था, जिसका बहुत दबाव था। मेहनत करने के बावजूद मुझे डांट खानी पड़ रही थी।

Image: Unsplash

लगातार आलोचनाएं मिलने के कारण कुछ लोगों ने नौकरी छोड़ दी। इसकी वजह से दफ्तर में काम का ज्यादा दबाव आ गया। हालांकि, मैंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। 

Image: Apple

कुछ दिनों में तनावपूर्ण होने वाली मीटिग्स की वजह से मुझे एप्पल वॉच उच्च ह्रदय गति के नोटिफिकेशन भेजने लगी, जिनकी रीडिंग 130 से 135 के बीच होती थी।

Image: Unsplash

मेरी समान्य ह्रदय गति भी बढ़ गई थी, लेकिन मीटिंग्स के दौरान वह और बढ़ जाती थी। मैं खुद बीमार महसूस करने लगा था। इसके बाद मैंने डॉक्टर से अपना चेकअप करवाया। 

Image: Apple

डॉक्टर ने कुछ टेस्ट किए, जिसमें पता चला कि मुझे कोई अन्य समस्या नहीं है। मेरी ह्रदय गति नौकरी के तनाव की वजह से लगातार असमान्य थी।  

Image: Unsplash

डॉक्टर ने बताया कि अगर मैं सही समय पर ना उनके पास आया होता तो मुझे हद से ज्यादा तनाव लेने की वजह से हार्ट अटैक भी पड़ सकता था। 

Image: Apple

इसके बाद शरथ श्रीराम ने अपनी सेहत को वरीयता देते हुए नौकरी छोड़ना ही बेहतर समझा। उन्होंने दूसरी जगह नौकरी पा ली। अब उनकी ह्रदय गति भी सामान्य हो गई है। 

Image: Apple

वह कहते हैं कि एप्पल वॉच ने मुझे नौकरी के नकारात्मक माहौल को पहचानने में मदद की बल्कि मेरे स्वास्थ्य का खयाल रखा। वह इसके लिए Apple के आभारी हैं।

Image: Unsplash