मेडिकल इक्विपमेंट की तरह किया उपयोग

लोगों की जान बचाने की वजह से Apple Watch का भरोसा दिन-प्रति-दिन बढ़ता जा रहा है। हाल में फ्लाइट में Apple Watch ने एक वृद्धा की जान बचाई।

Image: apple.com

सांस लेने में हो रही थी समस्या

BBC की रिपोर्ट बताती है कि फ्लाइट से 70 वर्षीय ब्रिटिश वृद्धा 9 जनवरी को यूके से इटली जा रही थी, तभी उन्हें सांस की समस्या हो गई।

Image: apple.com

एक डॉक्टर आगे आए

स्थिति की गंभीरता को देखने के बाद नेशनल हेल्थ सर्विस के चिकित्सक राशिद रियाज़ आगे आए और उन्होंने मरीज की जांच की।

Image: apple.com

फ्लाइट में नहीं थे उपकरण

राशिद रियाज उपचार के लिए पीड़ित वृद्धा के ऑक्सीजन सेचुरेशन को चेक करना चाहते थे, लेकिन फ्लाइट में उपकरण मौजूद नहीं थे।

Image: apple.com

Apple Watch का ख्याल आया 

स्थिति बिगड़ती देख चिकित्सक को Apple Watch की याद आई। इसकी मदद से पता चला कि मरीज के शरीर में ऑक्सीजन की कमी है। 

Image: apple.com

ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर किया

डॉक्टर ने Apple Watch के ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर फीचर को इस्तेमाल किया। इसके बाद मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया। 

Image: apple.com

Apple Watch से की निगरानी

Apple Watch की मदद से पूरी उड़ान के दौरान पीड़ित वृद्धा के ऑक्सीजन सेचुरेशन की लगातार निगरानी की जाती रही। 

Image: apple.com

फ्लाइट में नहीं बिगड़े हालात

Apple Watch से मरीज को सही सलामत डेस्टिनेशन तक पहुंचाया गया और एयरपोर्ट पर मेडिकल स्टाफ को उन्हें सौंप दिया गया। 

गैजेट का किया सही इस्तेमाल

Apple Watch से वृद्धा की जान बचाने वाले डॉ. रियाज ने कहा कि मैंने गैजेट का सही वक्त पर सही इस्तेमाल करके दिखाया है।

'सबक की तरह लें सब'

उन्होंने आगे कहा कि यह हम सबके लिए सबक है कि कैसे गंभीर स्थितियों में गैजेट की मदद से हम खुद को या दूसरों को बेहतर कर सकते हैं।