Ather Energy ने अपना सबसे बेहतरीन मॉडल Ather 450 Apex बाजार में उतार दिया है।
शक्तिशाली मोटर
यह बाकियों से अलग होगी क्योंकि बेंगलुरु बेस्ड कंपनी ने इसका साइंस बदल दिया है। इसमें शक्तिशाली मोटर है, जो अधिकतम 7kW पावर जनरेट करती है। टार्क आउटपुट 26 NM है।
Warp+ मोड
Warp+ मोड वाली EV 2.9 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। रोल-ऑन एक्सेलेरेशन में 30% सुधार किया गया है, जिससे टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटे है।
पीक टॉर्क सबसे बेहतर
स्कूटर पहिए पर 210 Nm का पीक टॉर्क देता है, जो इसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और औसतन 200cc ICE दोपहिया वाहन से लगभग 25% अधिक है।
Magic Twist
Ather 450 Apex में एडवांस रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जिसे Magic Twist का नाम दिया गया है। यह नए एनर्जी मैनजमेंट एल्गोरिदम से पेयर्ड है।
बैटरी चार्ज भी करता
यह सिस्टम इतना ताकतवर है कि बिना किसी ब्रेक लीवर को दबाए स्कूटर रोक सकते हैं। यह बैटरी चार्ज का भी काम करता है। इस वजह से रेंज पुराने मॉडलों से ज्यादा मिलेगी।
थ्रॉटल में ही स्पीड और ब्रेक
थ्रॉटल को जब पीछे की तरफ घुमाते है तो स्पीड बढ़ने लगती है, लेकिन जब थ्रॉटल को आगे की ओर घुमाते हैं तो तब यह ब्रेकर लगाकर स्पीड धीमी करने का काम करता है।
TFT स्क्रीन
EV में 7 इंच की TFT टच स्क्रीन, स्मार्ट कनेक्टिविटी, Google मैप संग नेविगेशन, एल्युमिनियम स्पेस फ्रेम, ऑटो होल्ड, LED लाइटिंग, एलॉय व्हील, पार्क असिस्ट जैसे कई फीचर्स हैं।
बैटरी पैक
इसमें सस्पेंशन, ब्रेकिंग सेटअप के साथ 3.7 kWh बैटरी पैक को लिया गया है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि इसकी आईडीसी (IDC) रेंज 157 किलोमीटर तक है।
कीमत है ज्यादा
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,88,999 रुपये रखी गई है। इसे कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है और मार्च से इसकी डिलिवरी होनी शुरू हो जाएगी।