10 के सिक्के से पूरा पेमेंट कर जयपुर में एक शख्स ने खरीदी Ather EV

जयपुर में Ather EV खरीदने के लिए एक शख्स 10 रुपये के सिक्के लेकर पहुंच गया। अब वह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। 

Image: atherenergy

Image: X@tarunsmehta

इस वाकये को लेकर Ather के सीईओ तरुण मेहता गदगद हैं कि उनकी कंपनी की स्कूटर को लोग चिल्लर इकट्ठा करके खरीद रहे हैं। फोटो में टेबल पर 10 रुपये के सिक्कों से भरे थैले नजर आ रहे हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, तरुण मेहता ने यह नहीं बताया है कि वह कौन शख्स था और उसने कौन सा मॉडल खरीदा है। 

Image: atherenergy

खास बात है कि जब वह शख्स 10 रुपये के चिल्लर लेकर Ather EV खरीदने पहुंचा तो हर कोई हक्का-बक्का रह गया। वहीं, कंपनी के कर्मचारी भी 10 रुपये के चिल्लर गिनते-गिनते थक गए होंगे।

Image: X@tarunsmehta

कंपनी Ather 450 के अंतर्गत तीन अलग-अलग EV स्कूटर बेचती है। इनमें Ather 450S, Ather 450X और Ather 450 Apex शामिल हैं। इनकी कीमतें क्रमशः 1,09,999, 1,37,999, 1,88,999 रुपये है। 

Image: atherenergy

सुनने में आ रहा है कि कंपनी अपनी नई फैमिली EV स्कूटर भी बाजार में उतारने की फिराक में है। इसका नाम Rizta है, जो जल्द ही लॉन्च की जा सकती है। 

Image: X@tarunsmehta

बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप कंपनी ने अपनी नई स्कूटर Rizta के कुछ टीजर शेयर किए हैं, जिसे स्टैंडअप कॉमिडियन अनुभव सिंह बस्सी ने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ साझा किया था। 

Image: X@Vish3890

Image: atherenergy

कहा जा रहा कि कंपनी की नई EV बेहतर बैटरी और मोटर के साथ ज्यादा रेंज प्रदान करेगी। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।