कॉन्टेंट क्रिएटर्स की बनेगा पहली पसंद

Belkin Auto-Tracking Stand Pro वीडियो रिकॉर्डिंग से लेकर कॉलिंग तक में आपके साथ घूमेगा-नाचेगा। इसके बाद वीडियो बनाने के लिए किसी तीसरे व्यक्ति या ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Image: belkin.com

सारे मूवमेंट होंगे ट्रैक

Belkin का यह ट्रायपॉड से लेकर आपके मूवमेंट पर ऑटो ट्रैकिंग जैसी सारी जरूरतों को पूरा कर देता है इसलिए कॉन्टेंट क्रिएटर्स के बहुत काम आने वाला है। हालांकि, यह सिर्फ iPhone सपोर्टेड ही है।

Image: belkin.com

बिना आवाज किए करता काम

यह DockKit के साथ काम करता है। iPhone के बिल्ट-इन कैमरा का इस्तेमाल करके इसकी मदद से ऑटोमैटिक, साइलेंट, मोटराइज्ड और बिना रुकावट वाला कैमरावर्क लिया जा सकता है।

Image: belkin.com

iPone 12 या आगे की सीरीज

ध्यान देने वाली सबसे जरूरी बात यह है कि इसको कंट्रोल करने के लिए MagSafe के साथ iPhone 12 या उसके बाद की सीरीज या iOS 17 या उसके आगे का वर्जन ही सपोर्ट करेगा।

Image: belkin.com

360 डिग्री कर सकता मूव

DockKit की ऑटोमैटिक सब्जेक्ट ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी सब्जेक्ट के हिसाब से वीडियो शूट करने में मदद करती है। यह 360 डिग्री पेन और 90 डिग्री टिल्ट संग अपनी जगह पर घूम सकता है।

Image: belkin.com

चलते-फिरते करें रिकॉर्डिंग

यह एक्सेसरी चलते-फिरते वीडियो कॉल या इंटरैक्टिव कॉन्टेंट को रिकॉर्ड कर सकती है। अगर डांस भी कर रहे हों तो यह वीडियो रिकॉर्ड करने से चूकेगा नहीं। फिर चाहे आप किसी भी ऐंगल में जा रहे हों।

Image: belkin.com

वायरलेस चार्जर भी बन जाता

यह स्टैंड MagSafe के माध्यम से iPhones के साथ अटैच होता है। कहीं जाते वक्त Stand Pro प्लग-इन होने पर iPhone को 15W तक की फास्ट वायरलेस चार्जिंग से चार्ज कर सकता है।

Image: belkin.com

फ्रंट-रियर दोनों कैमरे होते यूज

यह फ्रंट या रियर कैमरे से किसी भी एंगल में वीडियो ले सकता है। यूजर बस एक बटन दबाकर मूवमेंट ट्रैकिंग को चालू या बंद कर सकते हैं और LED लाइट संकेत दे देती है कि ट्रैकिंग एक्टिव है या नहीं।

Image: belkin.com

करीब 15,000 है कीमत

स्टैंड में एक रिर्चार्जेबल बैटरी है, जो बिजली ना होने पर भी 5 घंटे का बैकअप देती है। इसमें 5-फीट USB-C केबल भी है, जो 30W पावर सप्लाई देती है। इसकी कीमत 179.99 डालर (करीब 15,000 रुपये) होगी। 

Image: belkin.com