करोड़ों की Porsche नहीं तो 2.5 लाख का Honor Magic V2 RSR ले लो

रेसिंग कारों के शौकीनों के लिए Honor ने Porsche एडिशन स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च किया। इसका नाम Honor Magic V2 RSR है। 

Image: hihonor

Honor ने इस फ्लिप स्मार्टफोन का डिजाइन रेसिंग कार Porsche 911 से प्रेरणा लेकर बनाया है। यह एक फ्लैगशिप फोन है, जो AI तकनीक से लैस है। 

Image: hihonor

फोन का लुक प्रीमियम है, जो अब तक किसी में नहीं दिखा। कार की विंडशील्ड जैसा टाइटेनियम फ्रेम वाला कैमरा बंप है। यह एगेट ग्रे कलर में पेश किया गया।

Image: X@MadhavSheth1

डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड, 20MP का टेलीफोटो लेंस होगा। दोनों डिस्प्ले के फ्रंट पर 16MP कैमरा होगा।

Image: hihonor

Honor Magic V2 RSR फोल्ड होने पर महज एक पेंसिल जितना पतला हो जाता है। इसी वजह से दुनिया के सबसे पतले फ्लिप फोन का खिताब मिलता है।  

Image: hihonor

इसमें Anti-Scratch Nanocrystal Shield डिस्प्ले है, जो फोन की ड्यूरेबिलिटी, गिरने के दौरान सुरक्षा देने और स्क्रेचेज से बचाकर रखने में मदद करती है।

Image: hihonor

IP68 रेटिंग फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेर मिलेगा। 5000mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी होगी, जिसे 66W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा पर वायरलेस चार्जर नहीं।

Image: hihonor

फोन में 6.43 इंच की एक्सटर्नल और 7.92 इंच की इनर डिस्प्ले है। दोनों ही स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। आई-प्रोटेक्शन के लिए दोनों ही स्क्रीन पर 3840Hz PWM डिमिंग है।

Image: hihonor

इसके 16GB RAM+1TB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2,699 EUR (करीब 2.43 लाख रुपये) है। प्री-बुकिंग 25 फरवरी से यूरोप में शुरू हो गई। सेल 18 मार्च से शुरू होगी। 

Image: @Parkyprakhar