Image: Unsplash

Gmail बंद होने की अफवाह क्यों उड़ी, आइए असलियत जान लेते हैं

हाल ही में अफवाह उड़ी कि Gmail बंद हो रहा। इससे करोड़ों यूजर्स विचलित हो गए और Google को सफाई देनी पड़ी ऐसा नहीं है।

दरअसल, फेक न्यूज उड़ा दी गई कि गूगल इस साल के अंत में जीमेल को बंद करने वाला है। यह खबर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स X और टिकटॉक पर आग की तरह फैल गई। 

Image: Unsplash

कहा जाने लगा कि गूगल यह फैसला Gemini इमेज जनरेशन को लेकर मिलने वाली आलोचनाओं के बाद लिया है। इसको लेकर फेक मैसेज भी इधर-उधर तैरने लगे। 

Image: Unsplash

मेसेज में था कि वर्षों तक करोड़ों लोगों को जोड़ने, आसान कम्युनिकेश बनाने वाले जीमेल का सफर समाप्त हो रहा है। 1 अगस्त 2024 को इसे बंद कर दिया जाएगा। 

Image: Unsplash

फेक मैसेज पढ़ते ही यूजर्स के हाथ-पांव फूल गए। मेसेज के स्क्रीन शॉट की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई। तुरंत Google को सामने आकर लोगों की बेचैनी को दूर करना पड़ा। 

Image: Unsplash

गूगल ने कहा कि Gmail यहां रहने के लिए है। इसके बाद लोगों की टेंशन खत्म हुई। टेक एक्सपर्ट भी झूठी खबर को रोकने के लिए आगे आए, ताकि लोग भ्रमित ना हों। 

Image: FreePik

उन्होंने बताया कि कंपनी इस साल Gmail का HTML वर्जन बंद कर रही ना कि संपूर्ण ईमेल सेवा। यह यूजर को कम नेटवर्क वाले क्षेत्र में ईमेल तक पहुंचने की अनुमति देता है।

Image: Unsplash

टेक एजुकेटर मार्शा कोलियर ने कहा, जीमेल ने जनवरी 2024 से अपनी सेवा का HTML वर्जन बंद कर दिया है। स्टैंडर्ड Gmail ठीक से काम करता है। बाकी अफवाहें गलत हैं।

Image: Unsplash