Image: X@NxtinTech
भारत की अधिकतम लोगों तक स्मार्टफोन पहुंचाने के लिए Infinix फिर एंट्री लेवल धांसू फोन लाया, जिसमें ₹6000mAh बैटरी मिलेगी।
Infinix Smart 8 Plus में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी। LCD मटेरियल वाली डिस्प्ले 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
Image: infinixmobility
डिजाइन की बात करें तो यह iPhone जैसा ही लगता है। इसमें iphone के डायनमिक बार की तरह एनिमेटेड बार मिलेगा, जिसमें कई तरह के नोटिफिकेशन, अलर्ट्स मिलेंगे।
Image: X@NxtinTech
फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G36 SoC मिलेगी, जो 4GB RAM, 128GB स्टोरेज से पेयर्ड होगा। इसमें 4GB की वर्चुअल रैम और Micro SD कार्ड स्लॉट भी मिलेगा।
Image: X@NxtinTech
डिवाइस में प्राइमरी कैमरा 50MP और दूसरा AI सपोर्टेड सेंसर होगा। बैक पर क्वॉड-एलईडी रिंग फ्लैश लाइट मिलेगी। वहीं, फ्रंट पर LED फ्लैश के साथ 8MP का कैमरा होगा।
Image: infinixmobility
सबसे खास Infinix Smart 8 Plus की बैटरी है, जो 6,000mAh की होगी। बैटरी को चार्ज करने के लिए 18W के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
Image: infinixmobility
फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, मैजिक रिंग, फेस अनलॉक, बैकग्राउंड कॉल, चार्जिंग एनिमेशन, चार्ज कंप्लीशन रिमांडर और लो बैटरी रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Image: infinixmobility
यह हाल ही में लॉन्च हुआ, जिसकी बिक्री 9 मार्च दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी। यह 3 कलर ऑप्शन गैलेक्सी व्हाइट, शाइनी गोल्ड, टिम्बर ब्लैक में मिलेगा।
Image: X@NxtinTech