Image: infinixmobility

Infinix Smart 8 Pro  में मिलेगी 16GB तक रैम, कीमत भी हो सकती कम

Image: infinixmobility

एंट्री लेवल फोन होने के बावजूद इसमें सिक्योरिटी के लिए डिवाइस फेस अनलॉक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फ्लैगशिप डिवाइस के फीचर्स दिए जाएंगे। 

Image: infinixmobility

फोन में सामने की ओर मैजिक रिंग वाली पंच होल स्क्रीन होगी। मैजिक रिंग से आप रियल टाइम इंफॉर्मेशन पा सकेंगे। 

Image: infinixmobility

फोन के बैक साइड पर f/1.85 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और अनस्पेसिफाइड AI लेंस मिलेगा। साथ ही Quad-LED ring flash लाइट भी होगी। 

Image: infinixmobility

इसमें 6.66-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी। फोन में OTG सपोर्ट मिलेगा, जिससे अपने फोन से आप दूसरे का फोन चार्ज कर सकते या USB से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।

Image: infinixmobility

इसकी खासियत है कि जितनी रैम होगी, उसकी डबल एक्सपेंड हो जाएगी। यानी 4GB RAM 8GB में और 8GB RAM 16GB में एक्सपेंड हो जाएगी। 

Image: infinixmobility

Infinix Smart 8 Pro की परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए इसमें MediaTek Helio G36 प्रोसेसर लगाया गया है, जो 4GB/8GB LPDDR4x RAM और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ पेयर्ड होगा।

Image: infinixmobility

फोन की बैटरी 5,000mAh की होगी। इसे 10W वायर्ड चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि इससे 39 घंटे कॉलिंग या 36 घंटे तक वीडियोज देखे जा सकते हैं। 

Image: infinixmobility

डिवाइस में सुपर वॉल्यूम का फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से इसकी आवाज 200 पर्सेंट की जा सकती है। यह चार कलर ऑप्शन टिम्बर ब्लैक, गैलेक्सी व्हाइट, शाइनी गोल्ड और रेनबो ब्लू में आएगा।

Image: infinixmobility

कंपनी ने फोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है। यह फोन 5G सपोर्टेड नहीं है। ऐसे में कीमत 100 से 120 डॉलर के बीच हो जा सकती है।