Image: KabiraMobility
अगर Two Wheeler EV में स्कूटर की बजाए बाइक चाहते और ज्यादा रेंज भी तो KM3000 MK2, KM4000 MK2 आपके लिए बेस्ट रहेंगी।
Kabira Mobility ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए और ज्यादा रेंज के साथ सेकेंड जनरेशन वाली बाइक्स MK2 पेश की हैं, जो स्पोर्टी लुक और जबरदस्त ताकत से भरपूर होने वाली हैं।
Image: KabiraMobility
KM3000 का डिजाइन देखें तो यह फेयर्ड इलेक्ट्रिक बाइक है। ये उनकी पहली पसंद बनेगी, जो स्टाइल और रफ्तार को पसंद करते हैं। KM4000 नेकेड ईवी डिजाइन के साथ आएगी।
Image: KabiraMobility
खास बात है कि दोनों ही मॉडल्स एक बेहतरीन बैटरी पैक मॉड्यूल के साथ आएंगे। इनके दो-दो वैरिएंट बैटरी पैक की वजह से हैं, जिनमें 4.1kWh से 5.15kWh तक की बैटरी है।
Image: KabiraMobility
बता दें कि चारों वैरिएंट में एक जैसा ही परफॉर्मेंस पैरामीटर है। KM3000 और KM4000 में 4.1 kWh की बैटरी मिलेगी, जो 178 किमी की समान सर्टिफाइड रेंज प्रदान करने वाली है।
Image: KabiraMobility
इसी प्रकार, KM3000V और KM4000V में 5.15 kWh की बैटरी होगी, जो 201km से ज्यादा रेंज दे सकती है। ये 1500W ऑन-बोर्ड चार्जर के साथ आएंगी। ये फुल चार्ज होने में करीब 3.2 घंटे लेंगी।
Image: KabiraMobility
दोनों ही EV Bikes 12kw (16.09BHP) की अधिकतम शक्ति और 192nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करेंगी। अभी इसे इन्हें कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं, जिनकी डिलीवरी मार्च से शुरू होगी।
Image: KabiraMobility
सेकेंड जनरेशन वाली बाइक्स में Bluetooth, App कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। साथ ही क्रूज़ कंट्रोल, दो डिस्प्ले मोड (लाइट-डार्क) जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Image: KabiraMobility
KM3000 MK2 की शुरुआत कीमत 1.74 लाख है, जबकि KM4000 MK2 की 1.76 लाख रुपये। गौर करें तो स्टाइलिश लुक वाली पेट्रोल बाइक्स से इसकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं है।
Image: KabiraMobility