Galaxy S24 Series में AI पावर्ड टेक्नोलॉजी

अमेरिका के San Jose स्थित SAP Center में हुए Galaxy Unpacked Event में Galaxy S24 Series AI पावर्ड टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च की गई।

Image: X@techdroider

7 साल तक मिलेंगे अपडेट्स

इवेंट का आगाज Galaxy AI प्रेजेंटेशन से हुआ और नई स्मार्टफोन सीरीज पर 7 साल के OS अपग्रेड्स और 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स देने की घोषणा की गई। 

Image: X@saaaanjjjuuu

रियल टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन

इवेंट में बताया गया कि Galaxy S24 सीरीज लैंग्वेज की मुश्किलों को खत्म कर देगी और यूजर को वायस कॉल के दौरान रियल टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन करके देगी।

Image: X@nimishdubey

कॉलिंग में भी ट्रांसलेशन 

कॉलिंग में आप सामने वाले की भाषा को अपनी भाषा में AI के लैंग्वेज ट्रांसलेशन की मदद से समझ पाएंगे बल्कि जो जवाब देंगे, वो सामने वाले की भाषा में ट्रांसलेट होगा। 

Image: X@DakaXhanti99121

मैसेज भी ट्रांसलेट होगा

मैसेजिंग के दौरान आप अपनी भाषा में मेसेज लिखकर सामने वाले की भाषा में जवाब दे सकते हैं और सामने वाले के जवाब को अपनी भाषा में पढ़ सकते हैं। 

Image: X@DakaXhanti99121

Gemini Nano है खास

फोन में गूगल के मोस्ट कैपबल AI मॉडल Gemini Nano की मदद से किसी फोटो को स्टीकर के रूप में बनाकर टेक्स्ट मैसेज में भेजा भी जा सकता है।

Image: samsung.com

Android Auto मोड 

इसमें Android Auto फीचर ड्राइव करते वक्त बहुत काम आएगा। डिवाइस Android Auto मोड में रहते हुए अपने आप लंबे मैसेज या ग्रुप चैट को समराइज कर देगी।

Image: @techbharatco

जवाबों का सुझाव भी देगा 

इससे यूजर हरेक मैसेज पर ध्यान भटकाए बिना कार ड्राइव कर सकेगा और फोन में क्या हो रहा, उससे वाकिफ रहेगा। Android Auto आपके जवाबों का भी सुझाव देगा। 

Image: X@techdroider

Circle to Search फीचर

Circle To Search का ऐसा फीचर लाए हैं, जिससे फोन पर दिखने वाली किसी भी चीज को बस सर्कल से हाइलाइट करके उसकी हिस्ट्री गूगल पर निकाल सकते हैं। 

Image: samsung.com

डाटा रहेगा यूजर के हाथ में

Circle to Search को आप टेक्सट मैसेज पर भी यूज कर सकते हैं। वहीं, अपने मोबाइल का डाटा कहां सुरक्षित रखना है, इसका पूरा कंट्रोल आपके हाथ में ही होगा। 

Image: X@techdroider

Insta HDR इनेबल कैमरा 

Pro Visual Engine की मदद से कैमरे में एडवांस लेवल के फीचर मिलेंगे। S24 Ultra पहला Instagram की फोटोज के लिए HDR इनेबल कैमरा होगा। 

Image: X@Itech32599647

दूर से भी Quick Share 

Quick Share फीचर से दूर बैठे व्यक्ति को उसकी Galaxy डिवाइस पर चीजें शेयर कर सकते हैं। साथ ही दूसरे Android डिवाइस पर भी चीजें आराम से शेयर की जा सकेंगी।

Image: X@MrCyberTech

Corning Gorilla Armor  

Galaxy S24 Ultra के डिस्प्ले पर Corning Gorilla Armor प्रोटेक्शन मिलेगा। इसकी मदद से डिस्प्ले ज्यादा मजबूत और 4x टाइम स्क्रेच लैस बनेगा।

Image: X@dhaveedsc3

गेमिंग एक्सपीरियंस होगा स्मूद

गेमिंग के लिहाज से फोन बेहतरीन होने वाले है। इसमें लेटेस्ट प्रोसेसर दिए जाएंगे। ऐसे में CPU, NPU और GPU गेमिंग एक्सपीरियंस को बहुत स्मूद बनाएंगे।  

Image: samsung.com

Galaxy Ring की दिखी झलक 

कंपनी ने जाते-जाते Galaxy Ring की झलक भी दिखा दी। यह फिटनेस रिंग होगी, जो हेल्थ मॉनिटरिंग में काम आएगी। अभी इसकी लॉन्चिंग का खुलासा नहीं किया है।

Image: @AndroidAuth