Image: lavamobiles

स्वदेशी Lava Yuva 3 ₹6,799 में लॉन्च, लुक iPhone 15 Pro जैसा

स्वेदीशी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने नए एंट्री लेवल फोन Lava Yuva 3 का लुक iPhone 15 Pro जैसा रखा है। 

Image: lavamobiles

बैक साइड से कैमरा बिल्कुल iPhone 15 Pro जैसा लगता है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। प्राइमरी कैमरा 13MP, AI कैमरा और एक VGA सेंसर मिलेगा। फ्रंट पर 5MP का शूटर होगा। 

Image: lavamobiles

Lava Yuva 3 में अच्छी बात है कि 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। यह 18W के चार्जर से फास्ट चार्ज होगी। चार्जर USB Type-C सपोर्टेड होगा, जिसे कंपनी फोन के साथ देगी। 

Image: lavamobiles

कंपनी यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शन कॉस्मिक लेवेंडर, एक्लिप्स ब्लैक और गैलेक्सी व्हाइट में बाजार में उतारेगी। इसका फ्रेम प्लास्टिक का है, जो अच्छा नजर आएगा।

Image: lavamobiles

यह फोन 6.5 इंच की बड़ी HD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। डिस्प्ले गेमिंग और वीडियो के लिए 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। फ्रंट पर पंच होल कटआउट मिलेगा।

Image: lavamobiles

डिवाइस बिना किसी Bloatware के Android 13 पर रन करेगा। हालांकि, कंपनी का कहना है कि इस पर 2 साल का सिक्योरिटी अपडेट और Android 14 अपग्रेड भी दिया जाएगा।

Image: lavamobiles

फोन को तेजी से चलाने के लिए UNISOC T606 Octa-core चिपसेट लगाई गई है। यह 4GB RAM के साथ आएगा, जिसमें 4GB की वर्चुलअ रैम भी होगी। कुल 8GB रैम मिलेगी। 

Image: lavamobiles

गौर करने वाली बात है कि यह 4G सपोर्टेड है। वहीं, फोन में Fingerprint Sensor, फेस अनॉक, बॉटम फायरिंग स्पीकर जैसे फीचर्स यूजर को मिलेंगे। 

Image: lavamobiles

यह दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4GB+64GB वैरिएंट 6,799 रुपये और  4GB+128GB वैरिएंट 7,299 रुपये में मिलेगा। RAM दोनों में समान है पर इंटरनल स्टोरेज अलग-अलग हैं।

Image: lavamobiles

Lava Yuva 3 की बिक्री 7 फरवरी से Amazon.in पर शुरू होगी। 10 फरवरी से यह कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगा।