Image: OnePlus

OnePlus 12R को लेकर कंपनी ने बोला झूठ, अब कर रही फुल रिफंड

OnePlus ने बीते दिनों OnePlus 12R को लॉन्च करने के दौरान एक झूठ बोला था। सच सामने आने के बाद कंपनी अब फुल रिफंड कर रही है। 

हुआ यूं कि कंपनी ने वनप्लस 12आर की बिक्री के दौरान एक खेल किया। इसका एक यूजर ने सोशल मीडिया पर खुलासा कर दिया, जिस पर कंपनी के हाथ पांव फूल गए। 

Image: OnePlus

चीनी स्मार्टफोन कंपनी बिक्री बढ़ाने के लिए 16GB+256GB वाले टॉप वैरिएंट में UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगा, यह कह रही थी। एक यूजर को शक हुआ तो उसने विवाद खड़ा कर दिया।

Image: OnePlus

सामने आया कि कंपनी UFS 4.0 बताकर UFS 3.1 स्टोरेज इस स्मार्टफोन में दे रही थी। बुरी तरह ट्रोल किए जाने पर तुरंत बयान जारी करके कंपनी ने गलती मान ली। 

Image: OnePlus

वनप्लस के सीओओ Kinder Liu ने बयान जारी किया कि जिन्होंने OnePlus 12R का 256GB स्टोरेज वैरिएंट खरीदा है, वे 16 मार्च तक डिवाइस वापस करके रिफंड ले सकते हैं। 

Image: OnePlus

उन्होंने कहा कि वनप्लस की कस्टमर सर्विस टीमों को इसके बारे में बता दिया है। डिवाइस वापस करने और रिफंड प्राप्त करने के लिए कस्टमर सर्विस से संपर्क करना होगा।

Image: OnePlus

यूएफएस 3.1 और यूएफएस 4.0 के बीच बड़ा अंतर है। अगर फोन में यूएफएस 4.0 स्टोरेज सपोर्ट दिया जाता है तो उसमें हाई स्पीड रीडिंग और राइटिंग की सुविधा मिलती है।

Image: OnePlus

UFS 4.0 स्टोरेज वाले फोन की कीमत अधिक होती है। कइयों ने इसी भ्रम में टॉप वैरिएंट खरीदा, ताकि स्पीड ज्यादा मिले पर फोन आते ही असलियत सामने आ गई। 

Image: OnePlus