Image: mxmoto

मेटल बॉडी वाली MXmoto M16 EV बाइक 12 रुपये के खर्च में चलेगी 220km

भारतीय रोड के हिसाब से बनाई गई अब तक की सबसे मजबूत MXmoto M16 EV लॉन्च हो गई है। इसे अगली पीढ़ी की MK2 बाइक कहा जा रहा है

एमएक्समोटो एम16 का लुक क्रूजर बाइक जैसा ही है। इसकी डिजाइन और बॉडी रफ एंड टफ दी गई है। इसमें मेटल बॉडी है, जो हर तरह की रोड का सामना कर सकती है। 

Image: mxmoto

इसका हैंडलबार M शेप का है। चलाते वक्त इससे बेहतर पोजीशन मिलती है। फ्यूल टैंक के नीचे बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर कंपार्टमेंट है। जिस पर M16 लिखा हुआ है। 

Image: mxmoto

कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर यह 160-220 किमी चलती है। 3 घंटे में 0 से 90% तक चार्ज हो जाती है। चार्जिंग में यह 1.6 यूनिट बिजली लेती है, जो करीब 12 रुपये होगी। 

Image: mxmoto

फ्रंट पर गोल हैडलैंप के साथ LED लाइटिंग है। MK2 बाइक के बीच का हिस्सा पूरी तरह कवर दिखेगा। इसका डिजाइन क्रूजर बाइक के स्प्लिट फ्रेम चेसिस से प्रेरित है। 

Image: mxmoto

17 इंच के एलॉय व्हील संग फ्रंट पर ट्विन डिस्क, बैक पर सिंगल डिस्क ब्रेक मिलेगा। सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क व पीछे की ओर एडजस्टेबल ट्विन शॉक्स से नियंत्रित हैं। 

Image: mxmoto

इसमें इंटीग्रेटेड LED डीआरएल, इन-बिल्ट नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी संग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ऑन राइड कॉलिंग, साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे।

Image: mxmoto

MXmoto M16 में LED डायरेक्शन इंडिकेटर्स हैं, जो अल्ट्रा सोनिक कंटिन्यूस वेल्डिंग तकनीक संग आएंगे। 4000W BLDC मोटर हब है, जो 140Nm टार्क जनरेट करती है।

Image: mxmoto

इसकी शुरुआती कीमत 1.98 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसकी बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है और डिलीवरी मार्च तक दी जाएगी।

Image: mxmoto