Motorola ने नया एंट्री लेवल फोन Moto G04 लॉन्च कर दिया, जो OS के मामले में Redmi Note 13 सीरीज और Honor X9B से आगे है।
Image: Motorola
डिजाइन देखें तो इसमें पंच होल डिस्प्ले और एक्रेलिक ग्लास फिनिश मिलेगा, जो इसका लुक प्रीमियम बनाता है। यह 4G फोन है, जिसमें Bluetooth 5.0, Wi-Fi 802.11, 2.4GHz+5GHz मिलेगा।
Image: Motorola
धूल और पानी से बचाने के लिए इसे IP52 रेटिंग दी गई है। यह 178.8 ग्राम का होगा। इसमें बेहतर साउंड के लिए Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 3.5mm हेडफोन जैक भी है।
Image: Motorola
हैंडसेट में 6.6-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी जाएगी, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 537 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 269ppi पिक्सल डेंसिटी और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के सपोर्ट के साथ आएगी।
Image: Motorola
Moto G04 के दो वैरिएंट 4GB+64GB और 8GB+128GB हैं। वर्चुअल रैम से RAM दोगुनी तक एक्सपेंड हो जाएगी। UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज संग Micro SD स्लॉट मिलेगा, जिससे स्टोरेज 1TB कर सकते हैं।
Image: Motorola
यह 4 कलर ऑप्शन सी ग्रीन, सैटिन ब्लू, सनराइज ऑरेंज और कॉनकॉर्ड ब्लैक में आएगा। भारत में 4GB+64GB की कीमत 6999 रुपये, जबकि 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 7999 रुपये है।
Image: Motorola
Moto G04 में octa-core UNISOC T606 चिपसेट मिलेगी, जिसे बेहतर ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU से पेयर्ड किया गया है। सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
Image: Motorola
फोन में बैक साइड पर LED फ्लैश लाइट के साथ 16MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो AI द्वारा संचालित होगा। फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का सेंसर दिया जाएगा।
Image: Motorola
फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 10W के वायर्ड चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा। इसकी बिक्री 22 फरवरी दोपहर 12 बजे से Flipkart, Motorola वेबसाइट और अन्य रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।
Image: Motorola
Image: Motorola