Image: Motorola
Image: Motorola
Motorola यह जान गया है कि भारत में किस तरह के फोन की डिमांड है। इसी वजह से उसने कम कीमत पर बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस वाला Moto G24 Power लॉन्च कर दिया।
Image: Motorola
यह एंट्री लेवल फोन है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें ग्लेशियर ब्लू और इंक ब्लू के कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। डिवाइस में वर्चुअल रैम का फीचर है, जिससे वह दोगुनी हो जाती है।
Image: Motorola
इसकी बिक्री 7 फरवरी से Flipkart और कंपनी के ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स में शुरू होगी। इसमें 6.56-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
Image: Motorola
Moto G24 Power में Octa-Core MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही यह 1000MHz Arm Mali-G52 MP2 GPU से भी लैस होगा।
Image: Motorola
Android 14 आधारित My UX ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाली डिवाइस 4GB/128GB और 8GB/128GB वैरिएंट में आएगी। जिनकी कीमत क्रमशः 8,999 और 9,999 रुपये होगी।
Image: Motorola
फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 30W की टर्बो चार्जिंग के साथ आएगी। इस तरह की इतनी बड़ी बैटरी फ्लैगशिप डिवाइस में भी नहीं दी जा रही हैं।
Image: Motorola
डिवाइस के कैमरा स्पेसिफिकेशंस अच्छे हैं। डुअल कैमरा सेटअप वाले फोन में 50MP का प्राइमरी और 2MP मैक्रो सेंसर LED फ्लैश के साथ मिलेगा। फ्रंट पर 16MP सेंसर होगा।
Image: Motorola
Moto G24 Power में सामने पंच होल नॉच डिस्प्ले होगी। IP52 वॉटर रिपेलेंट डिज़ाइन के साथ आने वाला फोन 4G सपोर्टेड होगा और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा।