Motorola G34 का महंगे फोन जैसा लुक

Motorola G34 5G को एंट्री लेवल स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया है। बेहद कम कीमत पर भी इसमें प्रीमियम फीचर्स के साथ दमदार प्रोसेसर और लेटेस्ट OS मिलेगा।

Image: motorola.in

वीगन लेदर फिनिश

महंगे स्मार्टफोन की तरह इसमें वीगन लेदर फिनिश मिलेगा। इसमें चार कलर ऑप्शन होंगे, जिसमें चारकोल ब्लैक, आइस ब्लू, ओशियन ग्रीन और ब्लैक कलर वैरिएंट वीगन लेदर बैक के साथ आएगा।

Image: motorola.in

प्रोसेसर और OS

Snapdragon 695 6nm 5G प्रोसेसर से संचालित होने वाले इस नए फोन में ग्रैफिक्स के लिए Adreno 619 GPU मिलेगा। इसका सॉफ्टवेयर Android 14 आधारित My UX स्किन पर बूट करेगा।

Image: motorola.in

कैमरा और वजन

इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का रियर और 2MP का मैक्रो सेंसर होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पर 16MP का कैमरा दिया गया है। मोबाइल का वजन  180 ग्राम होगा।

Image: motorola.in

बैटरी और स्पीकर्स

डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो बॉक्स में मिलने वाले 20W के फास्ट चार्ज को सपोर्ट करेगी। इसमें एक बेहतर मल्टीमीडिया अनुभव के लिए Dolby Atmos इनेबल स्पीकर्स मिलेंगे। 

Image: motorola.in

डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट

कंपनी के इस एंट्री लेवल फोन में 6.5 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले 1600×720 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी।

Image: motorola.in

RAM और इंटरनल स्टोरेज

कंपनी ने दो स्टोरेज वैरिएंट में Motorola G34 के मॉडल लॉन्च किए हैं। इसमें बेस मॉडल 4GB RAM व 128GB स्टोरेज और टॉप मॉडल 8GB RAM व 128GB इंटरन स्टोरेज के साथ आएगा।

Image: motorola.in

दो स्टोरेज वैरिएंट

10,999 रुपये में बेस मॉडल (4GB+128GB), जबकि 11,999 में टॉप मॉडल (8GB+128GB) मिलेगा। टॉप मॉडल में सिर्फ 1,000 रुपये में ही 4GB ज्यादा रैम दी जा रही है।

Image: motorola.in

पहली बिक्री पर अतिरिक्त छूट

Flipkart और रिटेल स्टोर्स पर Motorola G34 17 जनवरी को मिलेगा। बिक्री वाले दिन ऑनलाइन बुकिंग पर फोन एडिशनल डिस्काउंट भी देगा, जो 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक हो सकता है।

Image: motorola.in