मधुर संगीत सुनाने वाला फोटो फ्रेम 

Samsung अपनी एक ऑडियो एक्सेसरी लाया है, जो फोटो फ्रेम की तरह काम करती है, लेकिन असल में एक वायरलेस स्पीकर है। इस म्यूजिक फ्रेम को CES 2024 में शोकेस किया गया है। 

image: X@AlwaysOnAus

मैन्युअली फ्रेम बदले जाएंगे

Music Frame में आपको मैन्युअली फ्रेम बदलने पड़ेंगे। इसमें कोई स्क्रीन नहीं है। कंपनी ने इसे घर की सजावट को बढ़ाने के साथ बेहतरीन म्यूजिक क्वालिटी का आनंद उठाने के लिए बनाया है।

Image: X@MishaalRahman

Dolby Atmos ऑडियो

Dolby Atmos ऑडियो देने में Speaker Array सक्षम है। कमरे में साउंड को जांचने के लिए कंपनी की SpaceFit तकनीक काम करती है। इसके दो Woofers, चार ड्राइवर शानदार साउंड करते हैं।

Image: X@stufflistings

रेडियल साउंड रेंज

कंपनी कहती है कि Music Frame में वाइड रेडियल साउंड रेंज है। इसकी मदद से आप जहां भी बैठे हों, यह आपको क्वालिटी साउंड सुनने को मिलेगी। इसमें नेचरल साउंड ही सुनने को मिलेगा। 

Image: X@SylvainPichot

Bluetooth या Wi-Fi भी

इसका इस्तेमाल आप Bluetooth या Wi-Fi स्पीकर के तौर पर कर सकते। अगर आप इसे एनहेंस करना चाहते हैं तो Samsung TV या साउंडबार के साथ इसका सेटअप भी कर सकते हैं।

Image: X@revewatkins

दीवारों पर सजा सकते हैं

Music Frame को फ्रेम के साथ अपने घर की खूबसूरत दीवार पर भी सेटअप किया जा सकता है। अगर आप इसे टेबल पर रखना चाहते हैं तो इसमें मौजूद स्टैंड की मदद से रख सकते हैं। 

Image: X@SylvainPichot

वर्चुअल असिस्टेंट

कंपनी ने इसमें वो सब दिया है, जो नई पीढ़ी के गैजेट्स में होना चाहिए। आप वर्चुअल असिस्टेंट की मदद से इसमें म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं। 

Image: X@stufflistings

कीमत का नहीं किया खुलासा

Samsung Music Frame कब तक लॉन्च होगा और इसकी कीमत क्या हो सकती है, इसकी कोई भी जानकारी कंपनी द्वारा अब तक मुहैया नहीं कराई गई है। 

Image: X@engadget

जुलाई-सितंबर तक आ सकता

रिपोर्ट्स की मानें तो जुलाई से सितंबर के बीच कंपनी इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार सकती है। हालांकि, यह भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसके बार में कुछ भी नहीं बताया गया है।

Image: X@stufflistings