Image: X@theapplehub
Apple ऐसा नया फीचर लाया है, जिसके बाद भले चोर आपका iPhone चुरा ले पर उसे खोलने उसके पसीने छूट जाएंगे। यह फीचर फोन को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी देगा।
iPhone को मिलेगी एक्स्ट्रा सिक्योरिटी
image: X@CAGUWA_2
इस फीचर का नाम Stolen Device Protection है। अभी तक इस तरह का फीचर कोई और कंपनी अपने स्मार्टफोन में नहीं दे पाई है।
Stolen Device Protection
अगर किसी को आपका पासकोड पता है और उसने आपकी डिवाइस चुरा ली तो उसको फोन ओपन करने के लिए फेस आईडी या टच आईडी की जरूरत पड़ेगी।
फेस या टच आईडी जरूरी
Image: unsplash
Apple ने iPhone के लिए iOS 17.3 और iPad के लिए iPadOS 17.3 अपडेट जारी किया है। इसमें ही Stolen Device Protection का फीचर मिलेगा।
iOS 17.3 अपडेट में है फीचर
Image: unsplash
फोन अपडेट करने के बाद सेटिंग में जाकर फेस आईडी और पासकोड में जाएं। फिर पासकोड डालें और Stolen Device Protection के फीचर को टर्न ऑन कर दें।
इस तरह करें सेटिंग्स
Image: unsplash
यह फीचर iPhone Xs, Xs Max या XR 2018 और 11 के बाद के मॉडल्स पर मिलेगा। इसी तरह, iPad में मिनी थर्ड जनरेशन से ऊपर के सभी मॉडल्स में मिलेगा।
इनमें मिलेगा अपडेट
Image: unsplash
आप जब अपने iPhone या iPad के साथ सेव्ड लोकेशन से बाहर जाएंगे तो Stolen Device Protection सक्रिय हो जाएगा। यह फीचर बाहर जाने पर ही काम करेगा।
बाहर जाते ही हो जाएगा सक्रिय
Image: unsplash
आप जब किसी अपरिचित जगह पर जाएंगे तो Apple डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए फेस आईडी या टच आईडी के साथ अपनी पहचान को कंफर्म करना होगा।
पहचान करनी होगी कंफर्म
Image: unsplash
जरूरी है कि आप घर, दफ्तर और अन्य जाने वाली जगहों के लोकेशन को अपने फोन पर सेव कर लें। इसके लिए Maps पर जाएं और अपनी लोकेशंस सेव करते जाएं।
लोकेशन जरूर सेव कर लें
Image: unsplash
डिवाइस के गुम होने के बाद कोई ब्राउजर पर सेव ऑनलाइन एकाउंट खोलने की कोशिश करता है तो उसे बायोमीट्रिक सिक्योरिटी से ही लॉग-इन करना होगा।
बायोमीट्रिक सिक्योरिटी
Image: unsplash
पूरी खबर यहां पढ़ें
पूरी खबर यहां पढ़ें