Nothing Phone 2a नई दिल्ली में लॉन्च किया गया। इसकी कीमत उम्मीद से कम है और फर्स्ट सेल में यह और भी सस्ता मिलेगा।
Image: X@nothing
Image: X@SavageAryan007
यह मेड इन इंडिया फोन होगा क्योंकि नथिंग फोन 2ए चेन्नई फैसिलिटी में असेंबल किया जा रहा है। इसे तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी बिक्री 12 मार्च से शुरू होगी।
8GB+128GB वाला बेस वैरिएंट 23,999 रुपये, 8GB+256GB वाला मिड वैरिएंट 25,999 रुपये और 12GB+256GB वाला टॉप वैरिएंट 27,999 रुपये का मिलेगा।
Image: X@SpigenWorld
Flipkart में पहली सेल के दौरान इसे 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन में 6.7 इंच की फ्लैक्सिबल AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
Image: X@SujanTharu66
Image: digitaltrends
यह MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट पर चलेगा। इसे TSMC के 2.8 GHz की पीक CPU क्लॉक स्पीड और आर्म माली जी610 एमसी4 जीपीयू के साथ 2nd Gen 4nm process से बनाया गया है।
डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन Android 14 आधारित Nothing OS 2.5 पर रन करेगा।
Image: X@SujanTharu66
नए जमाने के फोन में डुअल 5G सिम कनेक्शन मिलेगा। कंपनी ने फोन के साथ तीन साल का OS अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी पैच देने की घोषणा की है।
Image: X@SavageAryan007
फोन के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें OIS सपोर्ट संग 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलेगा। फ्रंट पर 32MP का कैमरा मिलेगा।
Image: X@Gauraang_