Image: ola Electric
Image: ola Electric
Ola Electric ने अपना नया EV स्कूटर लॉन्च किया है, जो ज्यादा रेंज कम कीमत पर देने का वादा कर रहा है। इसे एक बार चार्ज करने पर 190 किलोमीटर चला जा सकेगा।
Image: ola Electric
Ola Electric के नए स्कूटर का नाम Ola S1 X 4kWh है, जो S1 X रेंज में टॉप मॉडल बनकर उभरा है। इसमें 4kWh की बैटरी ऑफर की जाएगी।
Image: ola Electric
Ola S1 X 4kWh के सारे मैकेनेकिल फीचर्स बिल्कुल वर्जन Ola S1 X के बाकी साथियों की तरह ही मिलने वाले हैं। कंपनी इसकी डिलिवरी अप्रैल 2024 से शुरू करेगी।
Image: ola Electric
Ola S1 X 4kWh को अभी से बुक करा सकते हैं। इसकी मोटर 6 किलोवॉट की है, जो 8 BHP की पावर जनरेट करती है। इसमें तीन इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड आते हैं।
Image: ola Electric
इसकी बैटरी 6.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। बूट स्पेस 34 लीटर मिलेगा। 4.3 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल शॉक सस्पेंशन, ड्रम ब्रेक और ट्विट टिलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन भी मिलेगा।
Image: ola Electric
EV स्कूटर में साइड स्टैंड अलर्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। हालांकि, नेविगेशन, ब्लूटुथ, म्यूजिक और हाइपर मोड जैसे ऑप्शन से इसे अछूता रखा गया है।
Image: ola Electric
Ola S1 X 4kWh की कीमत कंपनी ने 1.10 लाख रुपये रखी है। बता दें कि S1 X 3kWh की कीमत 90,000 रुपये और S1 X 3kWh की कीमत 80,000 रुपये है।
Image: ola Electric
कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने जानकारी दी कि S1 X 3kWh और S1 X 2kWh की डिलिवरी अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएगी।