भारत में पहली बार Poco X6 Pro के जरिए Xiaomi HyperOS लॉन्च किया जाएगा। यह इंटरफेस स्मार्टफोन की रफ्तार को तूफानी कर देता है।
क्या है HyperOS
अगर आपको नहीं पता है कि HyperOS क्या है तो हम बता देते हैं। इसे खास तरीके से डिजाइन किया गया है। यह इंटरफेस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को तेज करता है।
चीन में आया था नजर
यह इंटरफेस Xiaomi के Vela सिस्टम के अंतर्गत काम करता है। पिछले साल चीन में Xiaomi 14 सीरीज की लॉन्चिंग के दौरान इसे देखा गया था।
कई सारे फीचर्स मिलते
HyperOS चैलेंजिंग सिचुएशन में भी फोन की रफ्तार को बनाए रखता है। इसमें बेहतर प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी, क्रॉस डिवाइस कनेक्टिविटी, AI इंटीग्रेशन जैसे ढेरों फीचर्स मिलते हैं।
Poco India ने की घोषणा
Poco India ने हाल ही में घोषणा की कि Poco X6 Pro में HyperOS दिया जाएगा। ऐसे में इस फोन के जरिए यह इंटरफेस पहली बार भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज करा देगा।
बैटरी
Poco X6 में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,100mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जबकि POCO X6 Pro में 5,500mAh की बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आ सकती है।
कैमरा
Poco X6 और Poco X6 Pro में एक जैसा ही ट्रिपल रियर कैमरा हो सकता है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो सेंसर होने की उम्मीद है।
डिस्प्ले
इस फोन में 6.67 इंच की AMOLED 1.5K LTPS डिस्प्ले मिल सकती है। हालांकि, X6 में रिफ्रेश रेट 90Hz तो X6 Pro में रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है।
प्रोसेसर और स्टोरेज
बेस मॉडल में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर, जबकि टॉप मॉडल में MediaTek Dimensity 8300 Ultra चिपसेट मिलने की उम्मीद है। दोनों में 12GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज हो सकती है।
लॉन्चिंग
Poco X6 सीरीज 11 जनवरी को Flipkart पर लॉन्च की जाएगी। इसकी कीमत 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच आंकी जा रही है। लॉन्चिंग पर कई ऑफर भी दिए जा सकते हैं।