Flipkart पर Poco X6 Series अपनी कड़क लॉन्चिंग 11 जनवरी को करने जा रहा है, जिसकी पुष्टि टीज करके कर दी गई है।

Flipkart पर 11 जनवरी को Poco X6 Series की लॉन्चिंग, कीमत भी जान लें

Image: Flipkart

Poco X6 Series के स्पेसिफिकेशन देखें तो ये Redmi Note 13 Pro और Redmi K70e के री-ब्रांडेड वर्जन हैं। थोड़े बदलाव करके इसे अलग बनाने की कोशिश की गई है। 

Rebrand Version

Image: POCO

रेंडर्स के मुताबिक, Poco X6 5G ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में तो Poco X6 Pro 5G में तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, येलो और ग्रे में आ सकते हैं।

Colour Option

Image: X@TECHINFOSOCIALS

Poco X6 Series में OIS के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।  67MP का प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो सेंसर होने की संभावना है।

Camera

Image: X@TECHINFOSOCIALS

Poco X6 में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर, जो Redmi Note 13 Pro की तरह होगा। X6 Pro में MediaTek Dimensity 8300 Ultra चिपसेट मिलने की संभावना है। 

Chipset

Image: POCO

Poco X6 Series की दोनों डिवाइस में 12GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकती। दोनों ही स्मार्टफोन  Android 13 OS पर रन करेंगे।

Storage and OS

Image: X@TECHINFOSOCIALS

Poco X6 में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,100mAh की बैटरी मिल सकती, जबकि X6 Pro में 5,500mAh की बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ हो सकती। 

Battery

Image: X@technomania0211

दोनों डिवाइस में 6.67 इंच की AMOLED 1.5K LTPS डिस्प्ले मिल सकती। बेस मॉडल में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट कर सकता, जबकि टॉप मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट। 

Display

Image: POCO

Poco X6 Series की संभावित कीमत 15,000 से 25,000 रुपये के बीच हो सकती है। बेस और प्रो वैरिएंट में स्टोरेज-मेमोरी के दो-दो विकल्प होंगे, जिससे कीमत तय होगी। 

Expected Price

Image: X@@TusharG98540565