Premium Bajaj Chetak EV की कीमत आई सामने

Image: chetak.com

Bajaj Chetak Premium 9 जनवरी को लॉन्च होगी। इसके दो वैरिएंट Chetak Premium और Chetak Premium Tecpac के रूप में  उतारे जाएंगे।

Image: chetak.com

हिल होल्ड, जियो फेंसिंग, नोटिफिकेशन अलर्ट, टर्न बाई नेविगेशन, म्यूजिक प्ले-पॉज, कॉल एक्सेप्ट जैसे फीचर Chetak Premium की बजाए Tecpac में मिलेंगे।

Image: chetak.com

कहा जा रहा है कि Chetak Premium में सिर्फ एक ही ड्राइव मोड मिलेगा, जबकि Tecpac में इको और स्पोर्ट दो मोड मिलेंगे।

Image: chetak.com

दोनों ही वैरिएंट में 3.2 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जो बार फुल चार्ज पर 127 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। 

Image: chetak.com

बजाज चेतक का प्रीमियम ईवी स्कूटर जीरो से 100 पर्सेंट चार्ज होने में महज 4.30 घंटे का ही समय लेगा। 

Image: chetak.com

Chetak Premium में मोनो क्रोम TFT होगी, जबकि Tecpac में कलर TFT की सुविधा दी जाएगी। 

Image: chetak.com

बूट स्पेस की बात करें तो इस बार यह करीब तीन लीटर बढ़ाकर 18 से 21 लीटर कर दिया गया है। तब भी यह Ola और Ather से पीछे है। 

Image: chetak.com

Image: chetak.com

Bajaj Chetak Premium की कीमत 1,35,463 रुपये और Bajaj Chetak Premium Tecpac की कीमत 1,43,465 हो सकती है।

Image: chetak.com