चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने Realme 12 Pro Series उतारने की घोषणा कर दी है। 5G कनेक्टिविटी से लैस डिवाइस का कैमरा Galaxy S24 Ultra जैसा होगा।
Image:
Image: realme
6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले
12 Pro और 12 Pro Plus 6.67 इंच के Full HD+ रेजॉल्यूशन के साथ कर्व्ड ऐज वाले AMOLED डिस्प्ले में आएंगे, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे।
Image:X@realmeIndia
गोल्डन सर्कुलर डायल
फोन Rolex Smartwatch से प्रेरित है। बैक पर गोल्डन सर्कुलर डायल है, जिसमें ट्रिपल कैमरा यूनिट के साथ फ्लैशलाइट है।बैक पर वीगन लेदर फिनिश कवर मिलेगा।
Image: realme
स्टैंडर्ड में 200+8+32MP कैमरा
Realme 12 Pro में प्राइमरी कैमरा 200MP हो सकता है। साथ ही 8MP का अल्ट्रा वाइड और 32MP का टेलीफोटो सेंसर मिलेगा, जो 2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा।
Image: realme
120X डिजिटल जूम
12 Pro+ 200MP प्राइमरी कैमरे के साथ 3x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करेगा। इसमें एक OmniVision OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर होगा। फोन में 120X डिजिटल जूम का सपोर्ट भी मिलेगा।
Image:X@realmeIndia
फ्रंट कैमरा 16MP व 32MP के
12 Pro और 12 Pro+ में फ्रंट कैमरा क्रमशः 16MP और 32MP का हो सकता है। दोनों में 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।
Image: realme
8GB से 12GB RAM वैरिएंट
12 Pro 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB RAM+256GB स्टोरेज और 12 Pro Plus 8GB+128GB, 8GB RAM+256GB स्टोरेज के साथ पेश किए जा सकते हैं।
Image: realme
Snapdragon 7s Gen 2 SoC
Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 के साथ Realme 12 Pro और Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट के साथ Realme 12 Pro+ बाजार में उतारा जाएगा।
Image: realme
Realme UI 5
ये Android 14 आधारित Realme UI 5 पर रन करेंगे। इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। Realme की सीधी टक्कर Redmi Note 13 Pro Series से होगी।
Image: realme.com
35,000 रुपये हो सकती कीमत
Realme 12 Pro+ के टॉप मॉडल-वैरिएंट की कीमत संभवतः 35,000 रुपये से ऊपर जा सकती है। कंपनी इसको 29 जनवरी को लॉन्च करने वाली है।