Image Credit: realme.com/in
Image Credit: realme.com/in
Realme 12 Pro सीरीज की डिजाइन Rolex Smartwatch से प्रेरित है। इसके डिजाइन के लिए Ollivier Savéo से पार्टनरशिप की गई, जो लग्जरी वॉच डिजाइनर हैं।
Image Credit: realme.com/in
Realme की नई सीरीज में IP65 वॉटर रजिस्टेंस, टैक्टाइल इंजन, इन फिंगरप्रिंट सेंसर, Hi-Res ऑडियो डुअल स्पीकर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
Image Credit: realme.com/in
इसमें मास्टरशॉट एल्गोरिदम संग इमेज प्रोसेसिंग बढ़ाई गई है। यह रॉ डोमेंस को प्रोसेस करने वाला फोन है, जो सिनेमैटिक पोट्रेट्स में क्लियरिटी और डायनमिक रेंज लाएगा।
Image Credit: realme.com/in
दोनों डिवाइस में 6.7 इंच की FHD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। साथ ही रात में विजुअल कंफर्ट के लिए 2160Hz PWM डिमिंग भी मिलेगी।
Image Credit: realme.com/in
12 Pro दो वैरिएंट 8GB+128GB व 8GB+256GB, जबकि 12 Pro+ तीन वैरिएंट 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB में आएगा। डायनमिक रैम जरूरत के हिसाब से RAM को डबल कर सकती है।
Image Credit: realme.com/in
Realme 12 Pro+ में Sony IMX890 50MP प्राइमरी सेंसर, OIS संग 64MP ऑम्निविजन OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर (3x, 6x , 120x सुपरज़ूम) और 8MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा मिलेगा।
Image Credit: realme.com/in
Realme 12 Pro+ में 3394mm² वेपर चैम्बर के साथ 3D VC कूलिंग सिस्टम मिलेगा। दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Image Credit: realme.com/in
इस सीरीज की कीमत 25,999 रुपये से शुरू होकर 33,999 रुपये तक जाती है। इसकी बिक्री 6 फरवरी से Flipkart और Realme के ऑनलाइन व रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।