पहला ऐसा फोन आ रहा, जिसे हाथ के इशारे पर चलाया जा सकेगा। यह Realme Narzo 70 Pro है, जो 19 मार्च को लॉन्च होगा।
Image: X@realmenarzoIN
यह फोन Narzo 60 Pro का सक्सेसर होगा, जो पिछले साल जुलाई में आया था। नया फोन प्रीमियम नजर आएगा, जिसे डुओ टच ग्लास डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा।
Image: X@realmenarzoIN
नए डिजाइन के साथ इस बार इसे स्क्वॉयर की बजाए सर्कल कैमरा फ्रेम में पेश किया जाएगा, जैसा हमें बीते दिनों Realme 12 Pro सीरीज में भी देखने को मिला था।
Image: X@realmenarzoIN
कंपनी ने माइक्रोसाइट में बताया कि Narzo 70 Pro में OIS के साथ 50MP Sony IMX890 प्राइमरी लेंस होगा, जो कम रोशनी में अच्छी फोटो खींच सकेगा।
Image: X@realmenarzoIN
Air Gestures फोन का सबसे स्पेशल फीचर होगा। इसमें 10 से ज्यादा खास तरह के इशारे किए जा सकेंगे, जिससे फोन कंट्रोल होगा। यह बिल्कुल नई तकनीक होगी।
Image: X@realmenarzoIN
रियलमी ने बताया कि इस नए फोन में 65 प्रतिशत तक कम प्री-इंस्टॉल ऐप्स मिलेंगे, जिससे अपने मनपसंद ऐप इंस्टॉल करने की ढेर सारी जगह मिल जाएगी।
Image: X@realmenarzoIN
Realme Narzo 70 Pro में स्लिम बेजल्स और पंच होल डिस्प्ले के साथ फ्लैट स्क्रीन होने की संभावना जताई जा रही है। डिस्प्ले 6.7 इंच होने की उम्मीद है।
Image: X@realmenarzoIN
डिवाइस में 5000mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 7S Gen 2 प्रोसेसर मिल सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह एक बजट रेंज फोन होगा।
Image: X@realmenarzoIN