125cc वाली बाइक का मजा मिलेगा इसमें

EV में स्विच करने वाले भारत के मध्यवर्गीय लोगों को ध्यान में रखते हुए  Revolt ने नई RV400 BRZ EV Bike लॉन्च की है। यह 1255cc वाली बाइक का मजा देने वाली है। 

Image: revoltmotors.com

पांच कलर ऑप्शन मौजूद

यह EV Bike पांच रंगों में उतारी गई है। इनमें रिबेल रेड, कॉस्मिक ब्लैक, पैसिफिक ब्लू, डार्क सिल्वर और लूनर ग्रीन है। इन सभी रंगों में बाइक की कीमत एक समान है।

Image: revoltmotors.com

दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक

मोटरसाइकिल का ब्रेकिंग सिस्टम कॉम्बिनेशन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) की सहायता से मैनेज किया गया है। RV400 BRZ EV Bike के दोनों पहियों पर 240mm डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। 

Image: revoltmotors.com

फुल चार्जिंग में लेती 4.5 घंटे

Revolt ने इसमें 3.24kWh लिथियम-आयन बैटरी दी है। इसे तीन घंटे के अंदर में 0 से 75 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी फुल चार्जिंग में करीब 4.5 घंटे लग सकते हैं। 

Image: revoltmotors.com

डिजिटल डिस्प्ले कंसोल 

इसमें डिजिटल डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जिसमें तीन राइडिंग मोड, बैटरी लेवल इंडिकेटर, स्पीडोमीटर और तापमान को मॉनिटर किया जा सकता है। 

Image: revoltmotors.com

आवाज भी कर सकते सेट

Revolt की नई ईवी बाइक की आवाज भी सेट कर सकते हैं। आवाज के लिए इसमें कंपनी ने चार ऑप्शन दिए हैं। MyRevolt एप्लिकेशन के माध्यम से इसको सेट किया जा सकता है। 

Image: revoltmotors.com

1,37,950 रुपये है कीमत

Revolt RV400 BRZ की शुरुआती एक्स-शो रूम कीमत 1,37,950 रुपये है, जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है। इसकी सीधी टक्कर Ola, Ather Energy, Bajaj Chetak, TVS iQube से होगी।

Image: revoltmotors.com

नॉर्मल मोड पर 100 किमी

कंपनी का दावा है कि RV400 BRZ एक बार की फुल चार्जिंग पर 150 किमी चल सकती है। यह रेंज इको मोड पर है। नॉर्मल मोड पर 100 किमी और स्पोर्ट्स मोड में 80 किमी चलेगी। 

Image: revoltmotors.com

साइड स्टैंड सेंसर भी

RV400 BRZ में साइड स्टैंड सेंसर मिलेगा। साथ ही रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी, जिससे इसकी रेंज बढ़ी है। इतनी खूबियों के बावजूद इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर नहीं है। 

Image: revoltmotors.com