Samsung ब्लड प्रेशर ट्रैकर भी बना रहा

Apple को पीछे छोड़ने के लिए Samsung एक Non-invasive Blood Glucose Monitor और ब्लड प्रेशर ट्रैकर को विकसित करने में जुट गया है।

Image: X@cheinyeanlim

Samsung वियरेबल गैजेट्स की मदद से कई सारे स्वास्थ्य लाभ वाले फीचर्स देने के लिए शोध कर रहा है। भविष्य में ये फीचर्स Galaxy Ring या Watch में मिल सकते हैं।

Galaxy Ring और Watch में

Image: samsung.com

Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी ने ग्लूकोज रीडर मॉनिटरिंग तकनीक को बनाने के लिए भारी निवेश किया है।

कंपनी ने किया भारी निवेश

अगर Samsung यह अविष्कार कर देती है तो मधुमेह के मरीज अपना खून निकाले बिना डायबिटीज जांच सकेंगे। ऐसे मरीजों के लिए तकनीक बहुत फायदेमंद रहेगी।

नहीं पड़ेगा खून निकालना

Image: @AndroidAuth

कंपनी वियरेबल गैजेट्स में बीपी और ग्लूकोज रीडर तकनीक विकसित करने में लगी है। Galaxy Ring के टीजर से यह बात स्पष्ट भी होती है।

हेल्थ सेंट्रिक है Galaxy Ring 

कंपनी ऐसे TWS के लिए सेंसर खोज रहा,  जो बॉडी टेंपरेचर और हार्ट रेट को मॉनिटर कर सके। यह इसलिए क्योंकि कान की नलिका कलाई की अपेक्षा ह्रदय के करीब है।

हार्ट रेट मॉनिटर वाले TWS

सैमसंग के डिजिटल स्वास्थ्य प्रमुख ने कहा कि यह तकनीक 5 वर्षों में आ सकती है। अगर हम बीपी की ट्रैकिंग और ग्लूकोज की मॉनिटरिंग कर लें तो यह चमत्कार होगा।

5 वर्ष में आ सकती है तकनीक

Image: apple.com

Non-invasive Blood Glucose Monitor को विकसित करने में 10 वर्षों से Apple लगा हुआ है लेकिन अब तक उसको इस क्षेत्र में सफलता नहीं मिल पाई है।

10 साल से शोध में जुटा Apple

बीते साल रिपोर्ट्स में पता चला था कि Apple ऑप्टिकल सेंसर और स्पेक्ट्रोस्कोपी जैसी तकनीकों पर शोध कर रहा है। कहा गया था कि वह इसके करीब पहुंच चुका है।

Apple पहुंच चुका है करीब