Galaxy S24 Ultra कैमरा रात को दिन, दूर को पास कर देगा
Samsung के Unpacked event में लॉन्च होने वाले Galaxy S24 Ultra में ऐसे गजब के फीचर्स हैं कि इसे Next-Gen मोबाइल कैमरा कहना गलत नहीं होगा।
Image: X@sondesix
प्राइमरी कैमरा 200MP
Samsung Galaxy S24 Ultra में प्राइमरी 200MP कैमरा उन्नत ISOCELL HP2SX सेंसर से लैस होगा। साथ में 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 10MP 3X टेलीफोटो लेंस भी होगा।
Image: samsung.com
Nightography Zoom
इनसे 0.6x अल्ट्रा-वाइड-एंगल से 10x टेलीस्कोप रेंज तक डाइवर्स ऑप्टिकल रेंज मिलती है। इसमें Nightography Zoom फीचर मिलेगा, जिससे यूजर रात में भी दूर से अच्छी फोटो कैप्चर कर सकते हैं।
Image: X@vriksunn
रात में भी दिन जैसी तस्वीर
Nightography की मदद से रात में भी बढ़िया रोशनी वाली फोटोज ली जा सकती हैं और दूर से इन्हें बेहतर पिक्सल के साथ खींचा जा सकता है। यह फीचर मोबाइल कैमरे में नई क्रांति ला सकता है।
Image: X@_Ameer_010
Auto और Pro दोनों मोड
कैमरा सिस्टम Auto और Pro दोनों मोड में कई सारी रेंज ऑप्शन (0.6x, 1x, 2x, 3x, 5x, 10x) में तेज स्विचिंग रेंज देने का वादा करता है। ऑप्टिकल टेलीफोटो को “क्वॉड टेलीफोटो” के रूप में पेश किया जाएगा।
Image: X@vriksunn
हाई रेंज ऑप्टिकल-क्वालिटी जूम
क्वाड टेलीफोटो 2x, 3x, 5x और 10x को कवर करने के साथ 2x और 10x हाई-रेज ऑप्टिकल-क्वालिटी जूम की सुविधा देगा। इससे 3x और 5x वास्तविक ऑप्टिकल जूम रेंज भी मिलती है।
Image: X@TECHINFO45
फ्रंट से 4K 60fps तक वीडियो
Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर फोन को रफ्तार नहीं बल्कि बेहतर क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमताएं भी देगा। इसमें यूजर फ्रंट कैमरे से 4K 60fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Image: X@techdroider
आसानी से कैमरे स्विच करें
वीडियो रिकॉर्डिंग करते वक्त सेल्फी कैमरे से सभी कैमरों के सेंसर के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। यह 1x और 5x ऑप्टिकल जूम में 50MP हाई-रेजॉल्यूशन की 8K वीडियो और फोटो ले सकता है।
Image: X@techdroider
APV कोडेक मिलेगा
Samsung Galaxy S24 Ultra में Advanced Professional Video (APV) कोडेक मिलेगा। यह कोडेक 10 से 12-बिट 4:2:2 और 4:4:4 सबसैंपलिंग को सपोर्ट करता है।