17 जनवरी को Samsung Galaxy Unpacked 2024 इवेंट होगा। इसमें सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट Galaxy S24 Ultra को लेकर लोगों के मन में हैं तो आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और प्राइज।

Galaxy S24 Ultra  आएगा 17 जनवरी को

Galaxy S24 Ultra ऑनलाइन 4 कलर ऑप्शन ब्लैक, वॉयलेट, ग्रे, येलो और रिटेल में अल्ट्रा ग्रेफाइट, स्काई ब्लू, लाइम, रेड में आ सकता है।

कलर ऑप्शन

Apple 15 Pro और Max की तरह Galaxy S24 Ultra का भी वजन कम करने के लिए टाइटेनियम एलॉय फ्रेम का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। 

टाइटेनियम फ्रेम

फोन में 6.8 इंच की डायनामिक 2X QuadHD+ (1440x3088px) डिस्प्ले मिलेगी, जो 2,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देगी। 

डायनामिक 2X QuadHD+

इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट इस्तेमाल होगी, जो 12GB LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज को सपोर्ट देगी। 

Snapdragon 8 Gen 3 

यह अब तक का सबसे स्मार्ट AI स्मार्टफोन होगा। AI Translate से फोन ऐप में विदेशी भाषाएं बोल सकेंगे और तुरंत उसका अनुवाद कर सकेंगे।  

विदेशी भाषाएं ट्रांसलेट करेगा

इसमें AI-ऑप्टमाइज प्राइमरी कैमरा होगा। AI नाइटमोड भी बेहतर करेगा। जेनरेटिव एडिट का AI फीचर मिलेगा, जिससे चीजें ऐड या हटा सकते हैं।  

कैमरा भी AI वाला

इसमें 200MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रावाइड, 10MP टेलीफोटो (3xऑप्टिकल ज़ूम) और 50MP टेलीफोटो (5xऑप्टिकल ज़ूम) हो सकता है। प्राइमरी कैमरा 30fps तक 8K, 120fps तक 4K कैप्चर करेगा। 

चार कैमरे होंगे

12GB RAM व 256GB/512GB/1TB स्टोरेज के साथ यह आ सकता है। इनकी कीमत क्रमशः  करीब 1.32 लाख, 1.43 लाख और 1.65 लाख रुपये हो सकती।

कीमत