Image: FeePik
Meta काफी वक्त से WhatsApp के Free Chat Backup को खत्म करना चाहता था, जिसकी शुरुआत उसने कर दी है। Beta यूजर्स का WhatsApp डाटा अब Google Drive में जगह घेरेगा।
Image: FeePik
Google Drive पर अब Gmail, WhatsApp दोनों का डाटा कलेक्ट हो जाया करेगा। ऐसे में फ्री में मिलने वाले 15GB से ज्यादा स्पेस लेने के लिए यूजर्स को कीमत चुकानी पड़ेगी।
Image: unsplash
Google Drive पर ज्यादा स्पेस WhatsApp डाटा ना घेरे इसके लिए यूजर को समय-समय पर अपना डाटा डिलीट करना पड़ेगा। विशेषतौर पर विडियो, डॉक्यूमेंट और फोटोज।
Image: unsplash
Meta इसको लेकर Beta वर्जन 2.24.3.21 पर नोटिफिकेशन भी भेज रहा है। इसमें वह कह रहा कि चैट और मीडिया का Google एकाउंट के स्टोरेज में बैकअप लें। इसे Google Drive में मैनेज करें।
Image: unsplash
Google Drive को वॉट्सएप के डाटा से नहीं भरना चाहते तो चैट बैकअप बंद कर दें। पुराने से नए फोन में डाटा ट्रांसफर करना है तो WhatsApp पर Chat Transfer का प्रयोग करें।
Image: unsplash
Image: X@TabishMahmood07
हालांकि, ऐसा करते वक्त यह ध्यान देना होगा कि दोनों स्मार्टफोन एक ही वाई-फाई से कनेक्ट हों। इसके लिए किसी इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होगी।
यह iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि वे अपनी चैट का बैकअप क्लाउड पर बनाते हैं। सिर्फ Android यूजर्स के लिए Google Drive में डाटा स्टोरेज का विकल्प आया है।
Image: unsplash
Google Drive पर Chat Backup ऑन है यह देखने के लिए पहले वॉट्सएप खोलें। दाई ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें। सेटिंग्स पर जाकर चैट्स का ऑप्शन चुनें और फिर बैकअप को चालू कर दें।
Image: FeePik