अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठान कार्यक्रम को लेकर साइबर ठग whatsapp से फर्जीवाड़ा कर रहे हैं।
Image: Image: UP Government
APK फाइल इंस्टॉल करवा रहे
22 जनवरी को राम मंदिर का VIP पास दिलाने के नाम पर हैकर्स वॉट्सऐप पर मेसेज भेज रहे हैं, जिसमें वे APK फाइल इंस्टॉल करने के लिए कह रहे हैं।
रामजन्मभूमि गृह संपर्क अभियान
WhatsApp मैसेज में एक APK (Android Application Package) फाइल भेजी जा रही, जो राम जन्मभूमि गृहसंपर्क अभियान के नाम से होती है।
Image: Freepik
मैसेज फॉरवर्ड करने की अपील
मेसेज को फॉरवर्ड करके दूसरे भक्तों को भी भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए वीआईपी पास दिलाने हेतु इस APK को इंस्टॉल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
Image: X@TimesAlgebraIND
ना सरकार, ना ट्रस्ट भेज रहा
WhatsApp मैसेज को ना उत्तर प्रदेश सरकार, ना केंद्र सरकार, ना कार्यक्रम आयोजक और ना ही अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से भेजा जा रहा है।
Image: @trollpakistanii
निजी डाटा हो सकता चोरी
APK फाइल में कुछ स्पाइवेयर हो सकते हैं, जो इंस्टॉल करने पर स्मार्टफोन को हैक करके आपका व्यक्तिगत डाटा चुराकर उसका दुरुपयोग कर सकते हैं।
Image: Freepik
iPhone वाले हैं सुरक्षित
यह धोखाधड़ी सिर्फ Android फोन पर हो रही। iPhone यूजर इससे प्रभावित नहीं हैं। Apple अपने फोन पर अन्य किसी ऐप को इंस्टॉल करने की अनुमति नहीं देता है।
Image: Freepik
बैंक एकाउंट नंबर पा सकते
APK फाइल इंस्टॉल करने पर हैकर्स पासवर्ड, क्रेडिट-डेबिट कार्ड नंबर, मैसेज, कॉन्टैक्ट नंबर, लोकेशन ट्रैक, बैंक एकाउंट नंबर पा सकते हैं।
राम मंदिर का प्रसाद भी बांट रहे
कई वेबसाइट्स भी राम मंदिर का प्रसाद पहुंचाने का दावा करती हैं, जिसके लिए वह सिर्फ शिपिंग चार्ज मांग रही हैं। हालांकि, उनकी वैधता की अभी पुष्टि नहीं हुई है।